स्कूल ड्रेस में गोला खा रही इस बच्ची ने बनाया बड़ा नाम, सलमान, ऋतिक, अक्षय इनके दीवाने, आगे पीछे घूमते हैं डायरेक्टर्स...पहचाना क्या?

स्कूल की ड्रेस में गोला खा रही ये लड़की आज बॉलीवुड की टॉप हीरोइन हैं. इन्हें अपनी फिल्म में लेने के लिए बड़े-बड़े डायरेक्टर्स इनके आगे लाइन लगाते हैं. क्या आप इन्हें पहचान पाए?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये लड़की आज बन गई है नामी एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

फोटो में क्यूट सी दिख रही ये बच्ची आज के दौर की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी है. इनकी एक्टिंग का दीवाना न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि टॉलीवुड भी है. इन दिनों ये अपनी अदाओं का जलवा खूब दिखा रही हैं. साउथ के स्टाइलिश स्टार अल्लु अर्जुन ने अब तक सिर्फ एक ही हीरोइन को अपनी फिल्म में रिपीट किया है, वो हीरोइन और कोई नहीं फोटो में दिख रही यही एक्ट्रेस है. रश्मिका मंदाना की बात अलग है, वो पुष्पा मूवी के ही सिक्वेल में दिखने वाली हैं. जबकि ये एक्ट्रेस दो अलग अलग फिल्म में उनके साथ काम कर चुकी हैं. कैटरीना कैफ के बाद यही एक एक्ट्रेस हैं, जिनका नाम सलमान खान के साथ भी खूब जुड़ चुका है. क्या आपने पहचाना ये बच्ची है कौन.

एड से मिला फिल्म में ब्रेक

ये बच्ची पूजा हेगड़े है जो साल 2010 में मिस यूनिवर्स इंडिया पेजेंट में सेकंड रनर अप रही थीं. मॉडलिंग के साथ-साथ पूजा हेगड़े विज्ञापन में भी काम करती थीं. उनका एक एड ही उन्हें फिल्मों में ब्रेक दिलाने में हेल्पफुल साबित हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की वाइफ ने उन्हें एक एड में देखा और उनके टैलेंट को पहचाना. फिर उन्होंने ही फिल्म मोहनजोदारो में उन्हें लेने की बात की थी, जिसके बाद उनका ऑडिशन हुआ और वो ऋतिक रोशन के अपोजिट फिल्म में रोल हासिल करने में कामयाब रहीं.

Advertisement

प्रभास और सलमान खान से जुड़ा नाम

हिंदी फिल्मों से पहले पूजा हेगड़े साउथ की फिल्मों में सक्रिय हो चुकी थीं. मोहनजोदारो में काम मिलने से पहले वो तीन साउथ इंडियन मूवीज कर चुकी थीं. पूजा हेगड़े ने बाहुबली प्रभास के साथ फिल्म राधे श्याम में काम किया. इस दौरान दोनों के अफेयर्स के खूब किस्से सुर्खियां बनते रहे. इसके बाद पूजा हेगड़े का नाम सलमान खान के साथ भी जुड़ा. सलमान खान के साथ वो साल 2023 में किसी का भाई किसी की जान फिल्म में नजर आईं थीं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी दोनों का नाम खूब जुड़ा. हालांकि दोनों की तरफ से इन खबरों पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: महाकुंभ मेले में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, कई टेंट जलकर खाक