हाईवे पर गर्मागर्म मूंगफली बेचते नजर आए यह मशहूर कॉमेडियन, फैन्स बोले- क्या दिन आ गए

Sunil Grover: सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है जिसमें मशहूर कॉमेडियन मूंगफली बेचते नजर आ रहे हैं. वह सड़क किनारे गर्मागर्म मूंगफली बेच रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
हाईवे पर गर्मागर्म मूंगफली बेचते नजर आए यह मशहूर कॉमेडियन, फैन्स बोले- क्या दिन आ गए
Sunil Grover: हाईवे पर मूंगफली बेचते नजर आए मशहूर कॉमेडियन
नई दिल्ली:

सर्दियों का सीजन आ चुका है. ऐसे में गर्मागर्म मूगंफली से मजेदार चीज क्या हो सकती है. टाइम पास करने और पोषण पाने के लिहाज से भी मूंगफली का कोई तोड़ नहीं. वैसे भी इस सीजन में सड़क के दोनों किनारे बड़ी तादाद में लोगों को गर्मागर्म मूंगफली बेचते हुए देखा जा सकता है. लेकिन अगर यह मूंगफली बेचने वाला कोई मशहूर शख्स हो तो क्या कहेंगे आप. जी हां, कुछ ऐसा ही लेटेस्ट वीडियो में देखने को मिल रहा है जिसमें मशहूर कॉमेडियन सड़क किनारे गर्मागर्म मूंगफली बेच रहे हैं और फैन्स इस पर जमकर कमेट्स कर रहे हैं. 

यह मशहूर कॉमेडयिन और कोई नहीं सबके चहेते सुनील ग्रोवर है. सुनील ग्रोवर को अकसर इस तरह के मजेदार वीडियो शेयर करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर ने लिखा है, 'खाओ खाओ खाओ.' उनके इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. 

Advertisement

सुनील ग्रोवर के इस वीडियो पर फैन्स खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं. इक फैन ने लिखा है, 'सर एड्रेस दो मैं अभी आता हूं.' एक अन्य फैन ने लिखा है, 'क्या दिन आ गए. लेकिन लव यू पाजी.' एक उन्हें उन्हें डाउन टू अर्थ बताया है तो दूसरे ने मूंगफली का रेट पूछा है. इस तरह एक बार फिर सुनील ग्रोवर फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna Gopal Khemka Murder Case: शूटर उमेश गिरफ्तार, उदयगिरी अपार्टमेंट में STF की बड़ी छापेमारी