यह बच्ची बड़ी होकर जीत चुकी है मिस यूनिवर्स का ताज
नई दिल्ली:
Celeb Photo Challenge: फोटो में दिख रही यह बेहद प्यारी बच्ची बड़ी होकर बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिखती है. इसके लाखों करोड़ों फैंस है. इसके हर एक अदा के फैंस दीवाने हैं. यह आए दिन सुर्खियों में रहती है. इस बच्ची ने मिस यूनिवर्स का ताज जीत कर देश का नाम रौशन किया. इसके बाद इसने ब़ॉलीवुड में डेब्यू किया और कई बड़े एक्टर्स के साथ जोड़ी बनाई. यह बच्ची बड़ी होकर बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिखती है और बड़े दिलवाली है. यह कइयों के लिए मिसाल है.
Featured Video Of The Day
S Jaishankar Meet David Lammy: ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से मिले एस जयशंकर | NDTV India