रतन टाटा को किया था डेट, क्यूट दिखने वाली ये बच्ची बनी सुपरग्लैम एक्ट्रेस, शादी से पहले महाराजा से जुड़ा था नाम

इस फोटो में नजर आने वाली बच्ची अपने जमाने की सबसे ग्लैमरस अभिनेत्री रह चुकी हैं. एक समय में इन्होंने बिजनेस टाइकून रतन टाटा को भी डेट किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस बच्ची ने बड़ी होकर किया रतन टाटा को डेट
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर आए दिन सेलेब्स की फोटो वायरल होती है, जिसे उनके फैन्स देखना खूब पसंद करते हैं. खासकर इन सितारों के बचपन की फोटो पर फैन्स बहुत प्यार लुटाते हैं. ऐसी ही एक अभिनेत्री की फोटो आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस फोटो में नजर आने वाली बच्ची अपने जमाने की सबसे ग्लैमरस अभिनेत्री रह चुकी हैं. एक समय में इन्होंने बिजनेस टाइकून रतन टाटा को भी डेट किया था. फोटो में आप एक बहुत ही प्यारी बच्ची को देख सकते हैं, जिसने येलो और ब्लू रंग की फ्रॉक पहनी है. फोटो में बच्ची बहुत ही मासूमियत के साथ हंस रही है. क्या हुआ पहचाना इन्हें?

रतन टाटा के साथ था रिश्ता 

अगर नहीं पहचान पाए तो बता दें कि फोटो में नजर आने वाली बच्ची और कोई नहीं बल्कि अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रह चुकीं सिमी ग्रेवाल हैं. सिमी ग्रेवाल ने एक समय में रतन टाटा को डेट किया था. दोनों काफी सालों तक एक-दूसरे के साथ रिश्ते में रहे थे और शादी भी करना चाहते थे, लेकिन किसी कारणवश ऐसा हो नहीं पाया. एक बार जब रतन टाटा सिमी के टॉक शो में पहुंचे थे, तब भी उन्होंने कहा था कि उनकी शादी कई बार होते-होते रह गई है. वहीं, सिमी ग्रेवाल की एक शादी होने के बाद और दूसरी बार सच्चा प्यार मिलने के बाद भी एक्ट्रेस अकेली रहीं.

आज भी सिंगल हैं सिमी 

सिमी ग्रेवाल की पहली शादी रवि मोहन से हुई थी. कहते हैं कि तीन महीने के लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी कर ली थी. ऐसे में कुछ सालों में ही यह रिश्ता टूट गया. इतना ही नहीं, शादी से पहले 17 साल की उम्र में सिमी ग्रेवाल ने जामनगर के महाराजा को भी डेट किया था. सिमी की लाइफ में मंसूर अली खान पटौदी भी आए थे, लेकिन शर्मिला टैगोर की वजह से दोनों का यह रिश्ता टूट गया. बात करें वर्तमान की तो सिमी आज भी अकेली हैं.

Featured Video Of The Day
Kishtwar Cloudburst: तबाही की कहानी...चश्मदीदों की जुबानी | Jammu Kashmir | News Headquarter