अक्षय कुमार की 'हे बेबी' की ये क्यूट बच्ची अब हो गई हैं बड़ी, 19 साल की जुआना संघवी की तस्वीर देख फैंस बोले- अब क्यूटनेस...

हे बेबी फिल्म में अक्षय कुमार की ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार निभाने वाली जुआना संघवी की लेटेस्ट तस्वीरें हो रही हैं वायरल.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अक्षय कुमार की हे बेबी की ऑनस्क्रीन बेटी हो गई है बड़ी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हे बेबी की क्यूट से बच्ची हो गई हैं बड़ी
  • जुआना संघवी ने निभाया था एंजल का किरदार
  • अक्षय कुमार की ऑनस्क्रीन बेटी का जुआना ने निभाया रोल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, फरदीन खान, विद्या बालन और बोमन ईरानी की साल 2007 में आई फिल्म हे बेबी तो आपको याद ही होगी, जिसमें सुपरस्टार शाहरुख खान ने स्पेशल कैमियो किया था. वहीं अमृता अरोड़ा, आर्ती छाड़बा, पायल रोहातगी और सेलिना जेटली ने कैमियो किया था. लेकिन इस फिल्म में जिसने सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटी थी. वह थी छोटी क्यूट बेबी एंजल, जिसके इर्द गिर्द आरुश मेहरा, अली और ईशा की कहानी टिकी थी. इस पूरी फिल्म में एंजल का बखूबी रोल निभाकर एक्ट्रेस जुआना संघवी ने सभी का दिल जीत लिया था. लेकिन अब जुआना 19 साल की खूबसूरत लड़की हैं, जिनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

22 मार्च 2004 में कोटा राजस्थान में जन्मी जुआना संघवी ने सिर्फ एक फिल्म हे बेबी में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. वहीं अब उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में उन्हें दोस्तों और पेरेंट्स के साथ देखा जा सकता है. 

ब्लू कलर की खूबसूरत ड्रैस पहने जुआना कैमरे को पोज देती हुई नजर आ रही है. वहीं उनके चेहरे की स्टाइल पहले जैसी ही बरकरार है. 

कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस को दोस्तों संग पोज देते हुए देखा जा सकता है. वहीं इन तस्वीरों को शेयर किए गए इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट करते हुए दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि वह आज भी उतनी ही क्यूट हैं. 

गौरतलब है कि अक्षय कुमार की ये मल्टी स्टारर फिल्म 30 से 31 करोड़ के बजट में बनी थीं, जिसने 83 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं यह बॉक्स ऑफिस पर बजट की दोगुनी कमाई करके हिट साबित हुई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaisalmer Bus Accident में 21 लोगों की मौत, जिम्मेदार कौन? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon