मां के साथ बेड पर बैठे इस बच्चे ने अकेले उड़ा रखी है पूरे बॉलीवुड की नींद, नाम ऐसा आने वाले 7 जन्म तक ना बना पाए कोई...पहचाना क्या?

एक सुपरस्टार की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो सामने आई है, जिसे देखने के बाद लोगों ने अपने सिर पकड़ लिए हैं. बॉलीवुड लवर्स पहचान नहीं पा रहे हैं कि बेड पर अपनी मां के साथ बैठा यह बच्चा आखिर कौन है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मां के साथ बैठा यह बच्चा आज है सुपरस्टार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सितारों की हर एक तस्वीर को देखना उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं. खासकर ये सितारे पहले कैसे दिखते थे, क्या काम करते थे और उनका लाइफस्टाइल कैसा था, इस तरह की तमाम बातें जानने के लिए उनके फैन्स बेहद एक्साइटेड रहते हैं. इसी क्रम में एक सुपरस्टार की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो सामने आई है, जिसे देखने के बाद लोगों ने अपने सिर पकड़ लिए हैं. बॉलीवुड लवर्स पहचान नहीं पा रहे हैं कि बेड पर अपनी मां के साथ बैठा यह बच्चा आखिर है कौन!

वायरल हुई ब्लैक एंड व्हाइट फोटो

क्या हुआ आप भी नहीं पहचान पाए? तो बता दें, बेड पर अपनी मां के साथ बैठा यह बच्चा और कोई नहीं, बल्कि बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हैं. जी हां, मसूमियत से मुस्कुराता हुआ यह बच्चा हम सबके प्यारे शाहरुख खान हैं. यह फोटो सालों पुरानी है, जब शाहरुख महज कुछ महीने के थे. फोटो में उनकी मां पीछे लेटी हुई हैं और शाहरुख उनके सामने बैठ खिलखिलाकर हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में नन्हे शाहरुख के सिर पर बाल भी नहीं हैं. इस फोटो को एक फैन पेज से शेयर किया गया है.

बात करें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Childhood Photo) की तो उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है. शाहरुख ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. शाहरुख ने गौरी से शादी की है और उनके तीन बच्चे सुहाना, अबराम और आर्यन हैं. सुहाना द आर्चीज से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 3rd Test: क्यों भड़क गए कप्तान Shubman Gill, गेंद बदली या धोखा हुआ? | NDTV India