मां के साथ दिख रहे इस बच्चे का कोई मैच नहीं कर पाया स्टारडम, आज इनके सामने कुछ भी नहीं रामचरण, एनटीआर, प्रभास...पहचाना क्या? 

फोटो में मां के साथ बेड पर बैठा नजर आ रहा ये शैतान बच्चा आज फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सितारा है. इसने अपने स्टारडम से एनटीआर, रामचरण, महेश बाबू और प्रभास जैसे हीरो को पीछे छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मां के साथ दिख रहा ये बच्चा आज है सुपरस्टार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सितारों की तस्वीरों को देखना उनके फैन्स को बेहद पसंद होता है और खासकर जब तस्वीर उनके बचपन की हो तो बात ही अलग है! बॉलीवुड के दीवाने अपने चहेते सितारे के बारे में सब कुछ जानने को बेताब रहते हैं. लोगों को इन सितारों की लाइफस्टाइल भी बहुत आकर्षित करती है. चाइल्डहुड फोटो की रेस में एक और सितारे की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो इस समय इंटरनेट पर छाई हुई है. इस फोटो को देखने के बाद लोगों के पसीने छूट गए हैं. बहुत कम ही लोग इस सुपरस्टार को पहचान पा रहे हैं, जो आज के समय में पूरी दुनिया पर राज करते हैं. 

अगर आपने अब तक नहीं पहचाना तो बता दें कि मां के साथ बेड पर बैठा बच्चा और कोई नहीं बल्कि किंग खान यानी शाहरुख खान हैं. इस तस्वीर में वे अपनी मां लतीफ फातिमा खान के साथ देखे जा सकते हैं. सालों पुरानी इस फोटो में शाहरुख को पहचानना मुश्किल है. फोटो में शाहरुख महज कुछ महीनों के ही नजर आ रहे हैं. फोटो में शाहरुख की मां पीछे लेटी हुई हैं और शाहरुख उनके आगे बैठ बहुत ही तेज खिलखिलाकर हंस रहे हैं. इस फोटो में शाहरुख के सिर पर बाल भी नहीं हैं. फैन पेज से शाहरुख की यह फोटो सामने आई है.

शाहरुख खान आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. शाहरुख फिल्म इंडस्ट्री में सालों से हैं और अब तक उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. शाहरुख इन दिनों बॉलीवुड के बेताज बादशाह बने हुए हैं. एक्टर की बैक टू बैक तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों पठान, जवान और डंकी ने उन्हें साउथ के कई जाने-माने सुपरस्टार जैसे जूनियर एनटीआर, रामचरण और प्रभास से आगे कर दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान