इस लड़के को पिता से थी नफरत, पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस से की शादी, सालभर में हुआ तलाक

फोटो में नजर आ रहा ये लड़का आज है बॉलीवुड का जाना-पहचाना स्टार. एक समय इसे अपने पिता से नफरत थी. यही नहीं, इस पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस से शादी की और फिर दोनों का तलाक हो गया. जानते हैं इसका नाम.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फोटो में दिख रहा लड़का आज है बॉलीवुड सुपरस्टार
नई दिल्ली:

फिल्म इंड्स्ट्री में सिर्फ एक्टिंग से ही काम नहीं चलता. कभी कभी सिर्फ एक आवाज कई सितारों पर भारी पड़ती है और यादगार बन जाती है. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा भी ऐसा ही एक कलाकार है. जिसने डांस का मंच चुना तो बतौर डांसर शानदार छवि बनाई. जब एक्टिंग की दुनिया को चुना तो कॉमेडी की दुनिया का सरताज बना. और, आवाज से ऐसा करिश्मा किया कि उसे सुनकर ही इन्हें पहचान लेना आसान है. हालांकि जैसे कामयाबी सबको आसानी से नहीं मिलती, इस बच्चे को भी नहीं मिली. फेमस पिता की औलाद होने के बावजूद इस बच्चे ने लाइफ में काफी उतार चढ़ाव देखे.

ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि मशहूर एक्टर जावेद जाफरी हैं. जो बॉलीवुड में कई विधाओं में हाथ आजमा चुके हैं. जावेद जाफरी मशहूर फिल्म कॉमेडियन जगदीप के बेटे हैं. वही जगदीप जिसे आप सभी लोग सूरमा भोपाली के नाम से जानते हैं. शोले में जगदीप सूरमा भोपाली के रोल में दिखे और खूब फेमस हुए. जावेद जाफरी उन्हीं के बड़े बेटे हैं. जगदीप की शराब पीने की आदत और जुआ खेलने की लत से जावेद जाफरी इतना परेशान हो गए थे कि उन की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया जब वो अपने ही पिता से नफरत करने लगे थे. हालांकि कुछ समय बाद पिता पुत्र के संबंध अच्छे हो गए. फिल्मी दुनिया में जावेद जाफरी अपने पिता की तरह एक बेहतरीन कॉमेडियन के रूप में पहचान बना चुके हैं. इस के अलावा वो डांस और शो होस्ट करने में भी माहिर हैं. ताकेशीज कैसल जैसे शो में वो अपनी आवाज से भी कमाल दिखा चुके हैं.

फिल्म हिना तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में टाइटल रोल में थीं जेबा बख्तियार. जावेद जाफरी ने जेबा बख्तियार से शादी की थी. उस वक्त वो पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस थीं. हालांकि ये रिश्ता बहुत लंबा नहीं चला. एक साल के बाद दोनों का तलाक हो गया. जिसके बाद जावेद जाफरी ने हबीबा से शादी की. जावेद जाफरी धमाल, डबल धमाल, टोटल धमाल, मेरी जंग और सिंह इज किंग के नाम प्रमुखता से आते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना