चार टॉप एक्ट्रेस को इस एक्टर ने किया डेट, हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस को बनाया बीवी, आज खुद सुपरस्टार है ये बच्चा...पहचाना क्या?

फोटो में मां के साथ दिख रहा ये लड़का आज बॉलीवुड का सुपरस्टार है. इनकी एक्टिंग के आगे बड़े-बड़े दिग्गज फेल हैं. क्या आप इन्हें पहचान पाए?

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बॉलीवुड का बड़ा सितारा है ये बच्चा
नई दिल्ली:

तस्वीर में दिख रहे इस बच्चे के चेहरे पर जितनी मासूमियत है नटखटपन भी उतना ही ज्यादा नजर आता है. उम्र के साथ साथ हो सकता है मासूमियत कैरेक्टर का हिस्सा बन गई हो लेकिन चेहरे और मिजाज में शरारती अंदाज आज भी बरकरार है. जिसके चलते बॉलीवुड की सबसे हिट एक्ट्रेस को तन्हा आईलैंड पर ले जाकर प्रपोज करने का रिस्क उठाया और फिर शादी भी रचाई. हिट फिल्में तो बहुत दीं हैं लेकिन लव लाइफ हिट नहीं होती अगर करीना कपूर रास्ता आसान नहीं करतीं. ये तस्वीर हैं रणवीर सिंह की. करीना डायरेक्टली न सही लेकिन इनडायरेक्टली दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के प्यार की वजह बन गईं.

करीना ने छोड़ा रास्ता

ये किस्सा असल में फिल्म राम लीला से वास्ता रखता है. जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की सिजलिंग केमेस्ट्री ने गदर मचा दिया. ये कम ही लोग जानते होंगे कि संजय लीला भंसाली ने पहले ये फिल्म करीना कपूर को ऑफर की थी. लेकिन कुछ कारणों के चलते करीना कपूर ये फिल्म नहीं कर सकीं. उनके इंकार के बाद रणवीर सिंह ने ही फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण का नाम सजेस्ट किया. जिसके बाद दोनों ने एक साथ ये फिल्म की. दोनों की केमेस्ट्री फिल्म में जितनी जबरदस्त थी. दोनों के बीच का प्यार भी दिनों दिन उतना ही गहरा होता चला गया और अब शादी कर दोनों दो जिस्म एक जान बन चुके हैं.

ऐसे किया था प्रपोज

कॉफी विद करण में एक साथ आए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी लव लाइफ के कुछ सीक्रेट शेयर किए. ये सीक्रेट भी उन्हीं में से एक था और एक सीक्रेट था रणवीर सिंह का दीपिका पादुकोण को प्रपोज करना. जिसके लिए वो उन्हें लेकर मालदीव गई थे. वहां समंदर के बीचों बीच एक टापू पर ले जाकर रणवीर सिंह ने पहले तो दीपिका पादुकोण को एक खूबसूरत डेट का तोहफा दिया और फिर वहां उन्हें प्रपोज किया. पर आपको बता दें कि रणवीर सिंह का नाम दीपिका से पहले अहाना देओल, अनुष्का शर्मा, परिणीति चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा से जुड़ चुका है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली के Tughlakabad की जनता से NDTV रिपोर्टर से क्या बताया? | NDTV India