वो एक्ट्रेस जो बनी अपने ही जीजा की दुल्हन, जिनसे दिलीप कुमार ने किया पत्नी सायरा बानो से भी ज्यादा प्यार

आप सभी को पता है कि दिलीप कुमार ने सायरा बानो से शादी की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे एक एक्ट्रेस से सायरा से भी ज्यादा प्यार करते थे. लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
this bollywood actress married her brother in law दिलीप कुमार के प्यार में पड़ गई ये एक्ट्रेस, भाई ने किया था हंगामा
नई दिल्ली:

अपनी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से जल्द ही बॉलीवुड में छा जाने वाली एक्ट्रेस कामिनी ने 1946 में फिल्म नीचा नगर के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद 'शहीद', 'दो भाई', 'उपकार', 'जिद्दी', 'रोटी, कपड़ा और मकान' और 'पूरब और पश्चिम' जैसी फिल्मों में अपने नेचुरल और ग्रेसफुल परफॉर्मेंस की वजह से इंडस्ट्री की सबसे रिस्पेक्टेड अभिनेत्रियों में एक बन गई. हालांकि, एक्ट्रेस का निजी जीवन उथल-पुथल से भरा रहा. अपने दौर की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक कामिनी ने अपने जीजा बी एस सूद से शादी की थी.

जीजा से की शादी 

दरअसल, 1948 में एक दुखद कार एक्सीडेंट में उनकी दीदी की मौत हो गई और परिवार के दबाव में आकर उन्हें अपने जीजा से शादी करनी पड़ी. दीदी की दोनों बेटियों को पालने की जिम्मेदारी और परिवार के दवाब में उन्होंने बॉम्बे पोर्ट ट्रस्ट के चीफ इंजीनियर और अपने जीजा जी के साथ शादी स्वीकार कर लिया, लेकिन आगे जाकर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दिलीप कुमार के प्यार में पड़ गईं. 

दिलीप कुमार संग अफेयर

बी एस सूद से शादी के बावजूद कामिनी कौशल को दिलीप कुमार से प्यार हो गया और दोनों ने शादी के बारे में भी सोचा. साल 1948 में फिल्म शहीद की शूटिंग के दौरान दिलीप कुमार और कामिनी को एक दूसरे से प्यार हो गया. जब यह बात कामिनी के भाई को पता चली तो स्थिति थोड़ी गंभीर हो गई. कामिनी के भाई को दिलीप संग उनका प्रेम प्रसंग रास नहीं आया. एक्ट्रेस के भाई ने दिलीप कुमार को कामिनी संग रिश्ता खत्म करने को कहा और ऐसा नहीं करने पर बुरा परिणाम मिलने की धमकी भी दी. इस धमकी ने दिलीप कुमार और दामिनी को सोचने पर मजबूर कर दिया. अंत में एक्ट्रेस ने परिवार के खिलाफ नहीं जाने का फैसला करते हुए दिलीप कुमार से दूरी बना ली.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack पर Congress नेता Mani Shankar Aiyar का विवादित बयान | News Headquarter
Topics mentioned in this article