शक्ति कपूर के साथ दिख रही यह हसीना है लोकप्रिय एक्ट्रेस, डांसर और सिंगर, शोले के ‘गब्बर’ के प्यार में रही ताउम्र कुंवारी

शक्ति कपूर के साथ फोटो में दिख रही यह ग्लैमरस हसीना एक समय बॉलीवुड में काफी लोकप्रिय थी. यह आमिर खान की हिट फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' का गाना ‘परदेसी परदेसी’ में नजर आई थी. यह उस दौरान लोकप्रिय गानों में शुमार था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
शक्ति कपूर के साथ  दिख रही यह हसीना है लोकप्रिय एक्ट्रेस, डांसर और सिंगर
नई दिल्ली:

शक्ति कपूर के साथ फोटो में दिख रही यह ग्लैमरस हसीना एक समय बॉलीवुड में काफी लोकप्रिय थी. यह आमिर खान की हिट फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' का गाना ‘परदेसी परदेसी' में नजर आई थी. यह उस दौरान लोकप्रिय गानों में शुमार था. आमिर खान के साथ बंजारा लुक में यह एक्ट्रेस डांस करती नजर आई थी. यह हसीना एक समय में इंडस्ट्री की लोकप्रिय एकट्रेस, मॉडल और डांसर रह चुकी है. उस दौर में यह खूबसूरत एक्ट्रेस कई स्पेशल डांस नंबर्स में नजर आई थी. अपनी लव लाइफ के लिए भी यह हसीना खूब सुर्खियो में रही. 

आप इस हसीना को नहीं पहचान पाए हैं तो हम आपको बता दें यह बीते जमाने की एक्ट्रेस कल्पना अय्यर हैं. 17 अप्रैल 1955 को मुंबई में जन्मी कल्पना अय्यर ने मॉडलिंग के बाद बॉलीवुड में कदम रखा. 70 के दशक में वह टॉप मॉडल भी रहीं. यही नहीं कल्पना मिस वर्ल्ड पेजेंट में इंडिया को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं. राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘मनोकामना' से उन्होंने डेब्यू किया. फिल्म में वह बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आईं जो उस समय के लिहाज से बड़ी बात थी. उन्हें पहली ही फिल्म में काफी पसंद किया गया . 

Advertisement

1980 से लेकर 1990 तक कल्पना अय्यर ने लगभग 100 फिल्मों में काम किया. वह 'कोई यहां नाचे नाचे', 'हरी ओम हरी', 'मुझे जान से भी प्यारा है' जैसे कई हिट गाने भी उन्होंने दिए. वह पॉप सिंगर भी थीं. अपनी सिंगिंग, डांसिंग, लुक और एक्टिंग के दम पर उन्होंने जल्द ही बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली. 

Advertisement
Advertisement

उस दौरान कल्पना अय्यर और 'शोले' के गब्बर यानी अमजद खान के इंडस्ट्री में खूब चर्चे थे. दोनों एक फिल्म ‘प्यार का दुश्मन' में साथ दिखे थे. कहा जाता है कि कल्पना अमजद खान के प्यार में दीवानी थीं और वह उनसे शादी भी करना चाहती थीं. हालांकि उनका यह सपना पूरा नहीं हुआ. वह कुंवारी रहीं और बाद में उन्होंने इंडस्ट्री को भी अलविदा कह दिया. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक कल्पना अय्यर अब दुबई में हैं और वहां अपना रेस्टोरेंट चला रही हैं. कल्पना अय्यर ने एक इंटरव्यू यह जानकारी दी थी. कल्पना अय्यर ने कहा था, 'कुछ तकलीफों और परेशानियों के चलते मैं दुबई आई. मेरी लाइफ में कुछ ऐसी चीजें हुईं जिनसे मैं टूट गई थी. इसी बीच राजन सिप्पी और उनकी वाइफ ने मुझे दुबई में काम दिया. मैं दुबई में राजन के रेस्टोरेंट द मोगुल रूम में होस्टेस का काम करने लगी और बाद में मुझे एंबेसेडर होटल के मालिक ने नौकरी दी.'
 

मुंबई : सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैंस के साथ क्लिक कराई फोटो

Featured Video Of The Day
Mid Day Meal पर NDTV की खबर के बाद प्रशासन ने एक्शन लिया | Rajasthan News | Khabron Ki Khabar