यह हसीना रह चुकी है एक समय में मिस इंडिया
नई दिल्ली:
फोटो में दिख रही यह खूबसूरत हसीना एक समय में फैंस के दिलों पर राज कर चुकी है. यह हसीना एक समय में मिस इंडिया और एक्ट्रेस रह चुकी है. इस हसीना ने फिल्मों में अपने डांस से फैंस को दीवाना बना दिया. यह हसीना साल 1979 में मिस इंडिया बनीं और उसी साल उन्होंने मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट में इंडिया को रिप्रेजेंट भी किया था. बाद में वह कुछ हिंदी फिल्मों में बतौर हीरोइन नजर आई. इसके बाद टीवी का रुख किया और कई हिट शोज में नजर आई. वहीं इनके पति भी हिंदी फिल्मों के बेहद लोकप्रिय एक्टर हैं.
Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: गंगा का मायका कहलाने वाला मुखबा गांव इस वजह से है सुरक्षित