जूही चावला की देवरानी हैं अजय देवगन की ये खूबसूरत हीरोइन, पति पर मुसीबत आई तो पानी की तरह बहा दिए थे करोड़ों रुपए

चंद फिल्मों से सुर्खियां बटोरने वाली मधु अचानक एक दिन पर्दे से गायब हो गईं. फिर वापस आईं तो बॉलीवुड में वो मुकाम नहीं मिला, जिसकी वो हकदार थीं. बल्कि साइट रोल्स करके उन्हें पहचान बनानी पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
देवरानी-जेठानी हैं मधु और जूही चावला
नई दिल्ली:

अजय देवगन के साथ लॉन्च होने के बाद मधु ने अपनी पहली ही फिल्म 'फूल और कांटे' से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. इसके बाद मधु कुछ और फिल्मों में भी अपनी मासूमियत के साथ छा गईं, जिसमें से एक है 'रोजा'. चंद फिल्मों से सुर्खियां बटोरने वालीं मधु अचानक एक दिन पर्दे से गायब हो गईं. फिर जब वे फिल्म इंडस्ट्री में वापस आईं तो उन्हें वो मुकाम हासिल नहीं हुआ, जिसकी वे हकदार थीं. बल्कि साइड रोल्स करके उन्हें पहचान बनानी पड़ी. जिस वक्त मधु पर्दे से गायब हुईं, वो वक्त उनकी जिंदगी में बड़े बदलाव लेकर आया था. उनका रिश्ता बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला से भी जुड़ गया.

जूही चावला से रिश्ता

मधु और जूही चावला रिश्ते में देवरानी और जेठानी लगती हैं. मधु ने साल 1999 में बिजनेसमैन आनंद शाह से शादी कर ली थी. जिस वक्त वो इस बंधन में बंधी तब वो बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्में, दोनों में करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रही थीं. आनंद शाह से शादी के बाद मधु ने फिल्मों से किनारा कर लिया. आपको बता दें कि मधु के पति आनंद शाह, जूही चावला के पति जय मेहता के कजिन हैं. इस नाते जूही चावला जेठानी हैं और मधु उनकी देवरानी हैं.

Advertisement

शादी के बाद मधु पूरी तरह से अपनी घर गृहस्थी में डूब चुकी थीं. उनकी दो बेटियां हैं. उन्हीं की परवरिश में मधु ने सारा समय लगा दिया. इस बीच ऐसा समय भी आया जब मधु के पति आनंद शाह को बिजनेस में जबरदस्त घाटा हुआ. जिसके चलते मधु के परिवार को बड़ी मुसीबतें भी झेलनी पड़ीं. लेकिन मधु ने हिम्मत नहीं हारी वो पति का सहारा बनीं. पति को घाटे से उबारने के लिए मधु ने फिल्मी दुनिया में तो वापसी की ही, एक्ट्रेस ने अपना सौ करोड़ का घर बेचने में भी देर नहीं लगाई, जिसके बाद वो अपने पति और घर दोनों को संभालने में कामयाब रहीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाले हमलावर ने माना अपना जुर्म, Bangladesh कनेक्शन के भी सबूत मिले
Topics mentioned in this article