दुल्हन के लिबास में सजी इस एक्ट्रेस ने एक समय अपने हुस्न से फैंस को बना दिया था दीवाना, अशोक कुमार- कियारा आडवानी से है खास कनेक्शन

दुल्हन के लिबास में सजी यह एक्ट्रेस एक समय बॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेस रह चुकी है. यह कई यादगार फिल्मों और गानों में नजर आई. जिसे आज भी फैंस काफी पसंद करते हैं. रिश्ते में कियारा आडवानी इसकी भांजी लगती हैं. वहीं यह लोकप्रिय एक्टर की नातिन और बेटी है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
इस एक्ट्रेस ने एक समय अपने हुस्न और सादगी से फैंस को बना दिया था दीवाना
नई दिल्ली:

दुल्हन के लिबास में सजी यह एक्ट्रेस एक समय बॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेस रह चुकी है. यह कई यादगार फिल्मों और गानों में नजर आई. जिसे आज भी फैंस काफी पसंद करते हैं. रिश्ते में कियारा आडवानी इसकी भांजी लगती हैं. वहीं यह लोकप्रिय एक्टर की नातिन और बेटी है. पति भी टीवी के लोकप्रिय एक्टर हैं. एक समय इस एक्ट्रेस की सादगी और खूबसूरती को फिल्मों में इतना पसंद किया गया था कि रेखा को इस एक्ट्रेस ने टक्कर दिया था. 

Featured Video Of The Day
विवादMaulana Madani Vs संगीत, मजहबी विवाद की रीत! | Jihad | Vande Mataram Controversy | Top News