इस एक्ट्रेस ने एक समय अपने हुस्न और सादगी से फैंस को बना दिया था दीवाना
नई दिल्ली:
दुल्हन के लिबास में सजी यह एक्ट्रेस एक समय बॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेस रह चुकी है. यह कई यादगार फिल्मों और गानों में नजर आई. जिसे आज भी फैंस काफी पसंद करते हैं. रिश्ते में कियारा आडवानी इसकी भांजी लगती हैं. वहीं यह लोकप्रिय एक्टर की नातिन और बेटी है. पति भी टीवी के लोकप्रिय एक्टर हैं. एक समय इस एक्ट्रेस की सादगी और खूबसूरती को फिल्मों में इतना पसंद किया गया था कि रेखा को इस एक्ट्रेस ने टक्कर दिया था.
Featured Video Of The Day
बांग्लादेश में हिंदू शख्स की हत्या पर पहली बार विदेश मंत्रालय ने कहा कहा?