शाहरुख खान को देख रहीं ये एक्ट्रेस कहलाती है सुपरस्टार, दे चुकी है 1810 करोड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म, गोविंदा- अमिताभ बच्चन...

अपनी पसंदीदा कलाकारों की थ्रोबैक तस्वीरों को देखकर उन्हें पहचानना आपको पसंद हैं, तो जरा शाहरुख के साथ पोज दे रही, इस एक्ट्रेस को देखकर बताएं कि यह कौन हैं?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान के साथ नजर आ रही इस टैलेंटेड एक्ट्रेस को पहचाने आप
नई दिल्ली:

बॉलीवुड और टॉलीवुड सेलिब्रिटीज की थ्रोबैक तस्वीर देखकर आपका मन भी खुश हो जाता होगा, जिनमें यह एक्टर एक्ट्रेस बहुत ही डिफरेंट नजर आते हैं. इस बीच हम आपको दिखाते हैं बॉलीवुड के किंग यानी कि शाहरुख खान की एक अनसीन तस्वीर जिसमें वह साउथ एक्ट्रेस के साथ पोज करते हुए नजर आ रहे हैं. जरा इस थ्रोबैक तस्वीर को देखकर हमें बताएं कि शाहरुख को निहारती दिख रही यह एक्ट्रेस कौन हैं.

शाहरुख के साथ पोज करती ये एक्ट्रेस कौन

इंस्टाग्राम पर monikalang02 नाम से बने पेज पर शाहरुख खान की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की गई हैं, इसमें शाहरुख के राइट साइड पर ब्लैक कलर की ड्रेस पहने एक लड़की नजर आ रही है क्या आप इन्हें पहचान पाए हैं कि यह कौन हैं? अगर नहीं, तो एक हिंट हम आपको दे देते हैं कि यह एक्ट्रेस बाहुबली फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. शायद अब आप अंदाजा लगा पाए कि यह कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस राम्या कृष्णन हैं, जो तस्वीर में बेहद यंग और खूबसूरत लग रही हैं. फिल्म बाहुबली में उन्होंने शिवगामी का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें खूब अप्रिशिएसन भी मिला.

Advertisement

क्या करती हैं राम्या कृष्णन

राम्या कृष्णन एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं, जो तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी काम करती हैं. उन्होंने 1983 में मलयालम फिल्म नेरम पुलरुंबोल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, बताया जाता है कि उस समय राम्या कृष्णन केवल 13 साल की थी और आठवीं कक्षा में पढ़ती थीं. वह 200 से ज्यादा तेलुगू, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बॉलीवुड में उन्होंने वजूद, बड़े मियां छोटे मियां, शपथ, लोहा, चाहत, बनारसी बाबू, क्रिमिनल, परंपरा, खलनायक, और दयावान जैसी फिल्में की. हालांकि, राम्या कृष्णन को बाहुबली में शिवगामी देवी के किरदार के लिए खूब पॉपुलैरिटी मिली, उन्हें चार फिल्मफेयर अवार्ड, तीन नंदी पुरस्कार और एक तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका हैं. राम्या कृष्णन एक ट्रेंड भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी डांसर भी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chandan Mishra Murder Case: Kolkata में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक महिला सहित 5 लोग हिरासत में