जल्दी शादी ना करते तो इस एक्ट्रेस के पति बन जाते गोविंदा, पत्नी सुनीता आहूजा ने बताया आज भी वो...

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा बिंदास बोलने के लिए जानी जाती हैं. हाल में उन्होंने गोविंदा और इस एक्ट्रेस से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोविंदा से शादी करना चाहती थी ये एक्ट्रेस!
नई दिल्ली:

सुनीता आहूजा इंटरव्यू में अपनी बात खुलकर कहने के लिए जानी जाती हैं. पिछले दिनों उन्होंने बताया था कि जब उन्हें बिग बॉस ऑफर किया गया था तब वह कितनी नाराज थीं. एक नए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने पति और एक्टर गोविंदा के बारे में बात की है जो 90 के दशक में टॉप एक्ट्रेसेज के साथ काम कर चुके हैं. इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि उस समय रवीना टंडन उनके पति से शादी करना चाहती थीं.

रवीना गोविंदा से शादी करना चाहती थीं!

एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने बताया कि उन दिनों गोविंदा कितने बिजी रहते थे और परिवार के लोग उनसे मिल भी नहीं पाते थे. सुनीता ने बताया कि कैसे उनके पति घर आते और कुछ घंटों के लिए सो जाते. जब टीना का जन्म हुआ तब सुनीता खुद काफी बिजी थीं और इसलिए इसका उन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. उस समय कुली नंबर 1 एक्टर ने शिमला, कश्मीर समेत कई जगहों पर कई आउटडोर शूट किए थे. 

सुनीता ने बताया, "मैं अपने बच्चे के साथ थी इसलिए मुझे पता ही नहीं चला कि समय कब बीत गया. इसके अलावा कभी-कभी हम मद्रास, हैदराबाद में आउटडोर शूटिंग के लिए भी उसके साथ जाते थे. पैकिंग करने के बाद हमें जो भी समय मिलता हम वहीं बिता देते." 

सुनीता ने बताया कि कैसे उन्होंने शिल्पा शेट्टी, मनीषा कोइराला और रवीना टंडन जैसी एक्ट्रेसेज के साथ खूब मस्ती की. वे सभी शूटिंग के बाद साथ में बैठकर खाना खाते थे. रवीना के बारे में सुनीता ने कहा, "रवीना आज भी कहती हैं, 'चीची तू मुझसे पहले मिलता तो मैं तेरे से शादी करती'. मैंने उनसे कहा, 'ले जा, पता चलेगा तेरेको.' हिंदी रश के साथ उसी इंटरव्यू में स्टार वाइफ ने कहा कि उन्हें रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के साथ गोविंदा की जोड़ी बहुत पसंद है. 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire Update: धमकी से नहीं चलेगा काम... Donald Trump को हमास की दो टूक