ऐश्वर्या के साथ दिख रही यह एक्ट्रेस थी पाकिस्तानी क्रिकेटर के प्यार में पागल, दोस्त के पति से अफेयर, प्रेग्नेंट होने के बाद शादी

बॉलीवुड में हर एक्टर की इच्छा होती है कि वह स्टार बनें, लेकिन कुछ एक्टर्स के सपने पूरे होते हैं, जबकि कुछ गुमनामी में खो जाते हैं. कई एक्टर्स अपनी फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी के लिए चर्चा में आ जाते हैं.  आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस की कहानी शेयर करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
2009 में अमृता ने व्यवसायी शकील लदाक से शादी की
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में हर एक्टर की इच्छा होती है कि वह स्टार बनें, लेकिन कुछ एक्टर्स के सपने पूरे होते हैं, जबकि कुछ गुमनामी में खो जाते हैं. कई एक्टर्स अपनी फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी के लिए चर्चा में आ जाते हैं.  आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस की कहानी शेयर करेंगे, जिसका एक पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ अफेयर था, लेकिन उनका रिश्ता कभी शादी तक नहीं पहुंचा. बाद में वह अपनी ही दोस्त के पति के साथ रिलेशन में  आई, प्रेग्नेंट हुई और फिर शादी कर ली. 

वह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा हैं. वहीं सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान उनके जीजा लगते थे. बाद में उनकी बहन मलाइका का अरबाज से तलाक हो गया. 1981 में जन्मी अमृता ने अपनी बहन की तरह ही वीडियो जॉकी (वीजे) के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने 2002 में फिल्म कितने दूर कितने पास से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई.  फोटो में आप देख सकते हैं कि वह अपने फिल्मी  करियर के दौरान ऐश्वर्या  के साथ नजर आ रही हैं. यह फोटो तब कि है जब वह 16 -17 साल की थीं.  तब ऐश्वर्या  और सलमान क्लोज थे और अक्सर मलाइका, अरबाज, सलमान  और ऐश साथ में टाइम स्पेंड करते थे. ऐसे में अमृता भी इनके क्लोज थी. हालांकि  बाद में अमृता अक्सर अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में रहीं. 

2004 में, पाकिस्तानी मूल के इंग्लैंड के क्रिकेटर उस्मान अफजल के साथ अमृता के कथित अफेयर के बारे में अफवाहें फैलीं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे.  बाद में अमृता ने भी एक इंटरव्यू में स्वीकार किया कि उन्हें उस्मान से प्यार था. दोनों को अक्सर हाई-प्रोफाइल पार्टियों में साथ देखा जाता था और अमृता ने उनके भाई को बॉलीवुड में करियर बनाने में भी मदद की.

Advertisement

हालांकि, उनका रिश्ता कभी शादी में नहीं बदला और 2009 में अमृता ने व्यवसायी शकील लदाक से शादी करने का फैसला किया. शकील उनके कॉलेज के दोस्त थे, लेकिन कुछ समय के लिए उनका संपर्क टूट गया. 2008 में शकील की पहली शादी खत्म होने के बाद दोनों फिर से जुड़ गए और शकील ने अगले साल अमृता अरोड़ा से शादी करने से पहले अपनी पत्नी निशा को तलाक दे दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ayodhya Rape Case Update: शराब के नशे में... दलित युवती हत्याकांड का खुलासा, 3 आरोपी Arrest |UP News