नूतन के साथ फोटो में दिख रही इस एक्ट्रेस की घर-घर होती थी पूजा, सीता के रूप में कैलेंडर में छपती थी फोटो, काजोल से है गहरा कनेक्शन, पहचाना ?

इस फोटो में मुस्कराती हुई नूतन के साथ एक और हसीना बैठी है. इस बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस की लोकप्रियता नूतन से कुछ कम नहीं थी. यह एक्ट्रेस अपने समय की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी है. एक समय इसकी खूबसूरती और सादगी पर लाखों करोड़ों फैंस दिल हार जाते थे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नूतन के साथ फोटो में दिख रही इस एक्ट्रेस की घर-घर होती थी पूजा
नई दिल्ली:

नूतन अपने समय की टॉप एक्ट्रेस थीं. उनकी एक मुस्कान के लाखों करोड़ों दीवाने थे. इस फोटो में मुस्कराती हुई नूतन के साथ एक और हसीना बैठी है. इस बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस की लोकप्रियता नूतन से कुछ कम नहीं थी. यह एक्ट्रेस अपने समय की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी है. एक समय इसकी खूबसूरती और सादगी पर लाखों करोड़ों फैंस दिल हार जाते थे. इस एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्में दी, हालांकि इसे सीता के रोल में खूब पसंद किया गया. सीता के रोल में यह घर घर पूजी गई, यही नहीं इसकी फोटो कैलेंडर में भी सीता के रुप में खूब छपी. इस एक्ट्रेस की बेटियां, दामाद, नाती –पोते भी बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स हैं. 

फोटो में दिख रही इस एक्ट्रेस को आप नहीं पहचान पा रहे हैं तो हम आपको बता दें. यह बीते जमाने की लोकप्रिय अभिनेत्री शोभना समर्थ हैं. वह फोटो में अपनी बेटी नूतन के साथ नजर आ रही हैं. 

Advertisement

वेट्रन एक्ट्रेस शोभना समर्थ (Shobhna Samarth) का जन्म 17 नवंबर 1916 में हुआ था. ‘भरत मिलाप', ‘राम राज्य' जैसी फिल्मों में सीता के रोल के लिए वह इतनी मशहूर थीं कि कैलेंडर पर माता सीता के रुप में उनकी फोटो छपती थी. पर्दे पर जब वह आती तो लोग श्रद्धा में फूल बरसाने लगते थे. फिल्म इंडस्ट्री में अपने बाद उन्होंने अपनी बेटियों नूतन (Nutan) और तनुजा (Tanuja) को लॉन्च किया और इसके लिए खुद डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बन गईं थीं. 1950 में ‘हमारी बेटी' से नूतन को तो 1960 में ‘छबीली' से बेटी तनुजा को उन्होंने लॉन्च किया. दोनों बेटियां भी मां की तरह ही बड़ी स्टार बनीं.

Advertisement
Advertisement

1935 में मराठी फिल्म ‘निगाहे नफरत' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली शोभना समर्थ बेहद खूबसूरत थीं. अपने समय में वह अपनी बेटियों से भी ज्यादा लोकप्रिय थीं. शोभना समर्थ बेहद टैलेंटेड थीं. एक्ट्रेस काजोल की वह नानी थीं.  

Advertisement

शोभना समर्थ को 1997 में फिल्मफेयर के स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. शोभना ने डायरेक्टर कुमारसेन समर्थ से शादी की थी. अपनी शर्तों पर जीने वाली शोभना ने 9 फरवरी सन 2000 में दुनिया को अलविदा कह दिया था.
 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला