2000 में किया सक्सेसफुल डेब्यू, करीना-ऐश्वर्या पर भारी, पढ़ाई के चलते ठुकराई फिल्में, आज 49 की उम्र में हैं सिंगल

अमीषा पटेल के खाते में कहो ना प्यार है, गदर, रेस 2 जैसी सुपरहिट फिल्में हैं. 49 साल की उम्र में भी अमीषा काफी फिट और खूबसूरत दिखती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
2000 में किया सक्सेसफुल डेब्यू, करीना-ऐश्वर्या पर भारी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस आई हैं जिन्होंने पहली ही फिल्म में सफलता के झंडे गाड़ दिए. इस एक्ट्रेस के सक्सेसफुल डेब्यू से उस दौर की बड़ी हीरोइन भी डर गई थी. खास बात ये है कि ये खूबसूरत एक्ट्रेस पढ़ाई लिखाई के मामले में भी टॉप पर रही है. पढ़ाई के चलते ही इसने कई बार फिल्में भी ठुकरा दीं. कुछ अच्छी फिल्में करने के बाद आज ये हीरोइन 49 साल की उम्र में भी सिंगल स्टेटस को एंजॉय कर रही है. फोटो में दिख रही ये छोटी सी बच्ची वही खूबसूरत एक्ट्रेस है. अगर आप इसे नहीं पहचान पा रहे हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं.

सुपरहिट फिल्म के जरिए किया डेब्यू

फोटो में गोद में बैठी दिख रही ये प्यारी सी बच्ची और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल हैं. सन 2000 में ऋतिक रोशन के साथ फिल्म कहो ना प्यार है के जरिए धमाकेदार शुरुआत करने वाली अमीषा को ये फिल्म करीना कपूर की ना के बाद मिली थी. इस फिल्म में अमीषा और ऋतिक की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई. खासतौर पर अमीषा की मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया. उस वक्त कहा जाने लगा था कि अमीषा करीना और ऐश्वर्या राय जैसी एक्ट्रेस को चुनौती दे सकती हैं. इस सुपरहिट फिल्म के बाद अमीषा पटेल ने हमराज, भूल भुलैया और क्या यही प्यार है जैसी अच्छी फिल्में की. अमीषा पटेल सनी देओल के साथ गदर एक प्रेम कथा और रेस 2 में नजर आईं और ये दोनों ही फिल्में सुपर डुपर हिट साबित हुई.

49 की उम्र में भी हैं सिंगल

कुछ अच्छी फिल्मों के साथ साथ अमीषा ने बॉलीवुड के साथ साथ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया. 2023 में गदर 2 में भी अमीषा पटेल ने अहम रोल किया है. अमीषा पटेल का नाम यूं तो कई एक्टरों के साथ जुड़ा लेकिन उन्होंने कभी ऑफिशियल तौर पर अपने सिंगल स्टेटस को नहीं तोड़ा है. उनकी उम्र अब 49 साल हो चुकी है लेकिन फिटनेस और खूबसूरती में अमीषा कई एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election News: Jan Suraaj की First List में कई बड़े नाम, क्या PK भी उतरेंगे मैदान में?
Topics mentioned in this article