करियर गुस्से ने किया चौपट, मार दिया था को स्टार को चांटा, आज फराह नाज का बदला लुक कर देगा हैरान

ये हैं बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा जिन्हें हर बड़े हीरो के साथ काम करने का मौका मिला. लेकिन करियर को जिस हाइट पर पहुंचना था वहीं जाने से पहले खुद ही की हरकत से उसे चौपट भी कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
तस्वीर में दिख रही एक्ट्रेस को गुस्से ने किया बर्बाद
नई दिल्ली:

तस्वीर में दिख रहा ये खूबसूरत चेहरा उस एक्ट्रेस का है जो एक दौर में बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा रही हैं. जिन्हें हर बड़े हीरो के साथ काम करने का मौका मिला. लेकिन करियर को जिस हाइट पर पहुंचना था वहीं जाने से पहले खुद ही की हरकत से उसे चौपट भी कर लिया. जबकि इसी एक्ट्रेस की छोटी बहन ने बॉलीवुड में लंबी पारी खेली है. अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता है औऱ अब भी टिकी हुई हैं. तस्वीर में दिख रही ये एक्ट्रेस हैं फराह नाज. जो तब्बू की बड़ी बहन हैं. तब्बू के फिल्मों में आने से बहुत पहले ही फराह नाज स्टेब्लिश एक्ट्रेस बन चुके थीं, लेकिन उनके गुस्से ने ही उन्हें खासा नुकसान पहुंचाया.

चंकी को जड़ा तमाचा, अनिल कपूर को धमकी

फराह नाज के लिए ये मशहूर है कि वो गुस्से में आकर ये भी नहीं सोचती थीं कि वो क्या करने जा रही हैं और उसका क्या अंजाम होगा. फिल्म कसम वर्दी की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा मशहूर है. फराह नाज और चंकी पांडे इस फिल्म के लिए शूट कर रहे थे. शूट के दौरान चंकी पांडे आदतन मजाक किया करते थे. लेकिन ये मजाक फराह नाज को ज्यादा पसंद नहीं थे.

Advertisement

दो शादी, एक तलाक

फराह नाज ने अपने करियर की पीक पर रहते ही विंदु दारा सिंह से शादी कर ली थी. लेकिन उनका रिश्ता लंबा नहीं टिका. छह साल में ही फराह नाज ने विंदु दारा सिंह  से तलाक ले लिया. उन दोनों का एक बच्चा भी है जिसका नाम है फतेह रंधावा. विंदु दारा सिंह से तलाक के बाद साल 2003 में फराह नाज ने सुमित सहगल से शादी की. इस शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना  ली और अब अपने परिवार को समय दे रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News May 20: Vijay Shah | Jyoti Malhotra | Operation Sindoor | Indian Army | India Pakistan News
Topics mentioned in this article