लॉरेंस बिश्नोई को इस एक्टर ने दिया फिल्म का ऑफर, तो सलमान खान पर कसा तंज! बोले-  "मैं अपनी फिल्म देशद्रोही 2.... 

केआरके यानी कमाल आर खान ने 'देशद्रोही' 2 में बिश्नोई को मुख्य भूमिका में लेने की इच्छा जाहिर की है. वहीं सलमान खान को विलेन के रोल में लेने की बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान के खिलाफ लॉरेंस बिश्नोई के सपोर्ट में एक्टर ने किया ट्वीट
नई दिल्ली:

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक बार फिर भारत में कानून प्रवर्तन एजेंसियों की नजर में आ गया है. हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​ही जेल में कैद रहकर अपराध करने वाले गैंगस्टर की तलाश कर रही हैं. ऐसा लगता है कि बिश्नोई बॉलीवुड की नजरों में भी आ गया है. खुद को फिल्म समीक्षक कहने वाले और एक्टर कमाल आर. खान यानी केआरके ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्स (पहले) पर ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी फिल्म 'देशद्रोही' के दूसरे भाग में बिश्नोई को मुख्य भूमिका में लेने की इच्छा व्यक्त की. 

केआरके ने एक्स पर लिखा, "मैं अपनी फिल्म देशद्रोही 2 लॉरेंस बिश्नोई को ऑफर करता हूं, क्योंकि वह एक आदर्श नायक की तरह दिखते हैं. वह तब अच्छे दिखेंगे, जब वह फिल्म में वास्तविक एक्शन करेंगे. इसलिए मैं गृहमंत्री कार्यालय से अनुरोध करता हूं कि उन्हें काम करने दिया जाए." केआरके ने सलमान की ओर भी इशारा किया और कहा कि वह बिश्नोई के खिलाफ खलनायक के रूप में बॉलीवुड सुपरस्टार को कास्ट करना चाहेंगे. जैसा कि उन्होंने पोस्ट किया, "और मैं बुधू से उसी फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने का अनुरोध करूंगा."

इससे पहले फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा, जो एक समय में लीक से हटकर फिल्में बनाते थे, लेकिन अब बॉलीवुड के दिलचस्प किस्सों के साथ कहानी कहने तक ही सीमित रह गए हैं.  उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, "एक वकील से गैंगस्टर बना व्यक्ति एक सुपरस्टार को मारकर हिरण की मौत का बदला लेना चाहता है और चेतावनी के तौर पर अपने 700 लोगों के गिरोह को आदेश देता है, जिसे उसने फेसबुक के जरिए भर्ती किया था कि वे सबसे पहले एक बड़े राजनेता को मारें जो स्टार का करीबी दोस्त है. पुलिस उसे पकड़ नहीं पाती, क्योंकि वह जेल में सरकारी संरक्षण में है और उसका प्रवक्ता विदेश से बोलता है. अगर कोई बॉलीवुड लेखक इस तरह की कहानी लेकर आता है, तो वे अब तक की सबसे अविश्वसनीय और हास्यास्पद कहानी लिखने के लिए उसकी पिटाई करेंगे."

Advertisement

इतना ही नहीं, आरजीवी ने बिश्नोई की खूबसूरती की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, "अगर कोई फिल्म सबसे बड़े गैंगस्टर पर आधारित है तो कोई भी फिल्म निर्माता दाऊद इब्राहिम या छोटा राजन जैसे दिखने वाले लड़के को कास्ट नहीं करेगा. यहां मैं एक भी फिल्म स्टार को नहीं जानता जो बी (बिश्नोई) से ज्यादा अच्छा दिखता हो.''

Advertisement

इसके अलावा सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने भी लॉरेंस बिश्नोई के साथ जूम कॉल पर बात करने की इच्छा जताई है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "यह लॉरेंस बिश्नोई के लिए एक सीधा संदेश है. हेलो लॉरेंस भाई, मैंने सुना है और देखा भी है कि आप जेल से भी जूम कॉल कर रहे हैं, इसलिए मैं आपसे बात करना चाहती हूं. कृपया मुझे बताएं कि यह कैसे हो सकता है? राजस्थान पूरी दुनिया में मेरी सबसे पसंदीदा जगह है. मैं आपके मंदिर में पूजा के लिए आना चाहती हूं, लेकिन पहले जूम कॉल करते हैं और पूजा के बाद हम कुछ और बातें कर सकते हैं. यकीन मानिए ये बातें आपके फायदे के लिए हैं. अगर आप अपना मोबाइल नंबर शेयर कर सकें तो बड़ी मेहरबानी होगी. धन्यवाद."

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Samarth Hero Awards: सुलभता समाधान बनाने के लिए व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित करना