फोटो में दिख रही यह दोनों बहनें आज हैं करोड़ों फैन्स की चहेतीं, पहचानो तो जानें

बॉलीवुड सितारों के बचपन की तस्वीर कौन नहीं देखना चाहता. कई बार तो बॉलीवुड सितारों की बचपन की तस्वीरें देखकर उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो जाता है. ऐसी है यह तस्वीर.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस फोटो में पहचानें कौन हैं यह सुपरस्टार सिस्टर्स
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सितारों के बचपन की तस्वीर कौन नहीं देखना चाहता. कई बार तो बॉलीवुड सितारों की बचपन की तस्वीरें देखकर उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो जाता है. लेकिन समय-समय पर जब भी यह सितारे या फैन क्लब इनकी बचपन की तस्वीरें शेयर करते हैं तो सोशल मीडिया पर खूब हंगामा होता है. फैन्स इन फोटो को शेयर करते हैं और अपने चहेते सितारे की फोटो को वायरल करते हैं. बॉलीवुड की दो सुपरस्टार बहनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर रही है. इस फोटो में दोनों को बहनों के क्यूट अंदाज को देखा जा सकता है. 

इस फोटो में नजर आ रहीं यह दोनों बहनें और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड को लोलो और बेबो हैं. जी हां, लोलो यानी करिश्मा कपूर और बेबो यानी करिश्मा कपूर. करिश्मा कपूर ने इस फोटो को 2021 में करीना कपूर के जन्मदिन पर शेयर किया था. इस फोटो में करिश्मा कपूर बहन के साथ बैठी नजर आ रही हैं. दोनों ही इस फोटो में बहुत ही क्यूट लग रही हैं. फोटो में छोटी करीना बहन करिश्मा की बगल में बैठी हैं. उनके सिर पर गुलाबी रंग का हेयर बैंड लगाया हुआ है, जो उनपर काफी फब रहा है.

करिश्मा कपूर अपने दौर की सुपरहिट अदाकार रही हैं. उन्होंने गोविंदा के साथ राजा बाबू और हीरो नंबर वन जैसी कई हिट फिल्में दीं तो उनकी यादगार फिल्मों में राजा हिंदुस्तानी और दिल तो पागल है जैसी फिल्में भी शामिल हैं. करीना कपूर की बात करें तो उनकी आखिरी रिलीज फिल्म लाल सिंह चड्ढा थी, जिसमें वह आमिर खान के साथ नजर आईं. वह जल्द ही नेटफ्लिक्स फिल्म के जरिये ओटीटी की दुनिया में भी कदम रखने वाली हैं. 

Advertisement

Deepika Padukone ने कैरी किया उनका कैजुअल लुक

  

Featured Video Of The Day
New Education Policy: No Detention Policy खत्म, किसको फायदा किसको नुकसान?