2025 की सुपरहिट फिल्म, जिसने प्रोड्यूसर्स को बनाया मालामाल, बॉक्स ऑफिस पर बजट से दो गुना ज्यादा की कमाई, IMdb पर है 7.1 रेटिंग

The superhit film of 2025 : भारत में बनी 2025 की इस फिल्म को बेहद प्यार दिया जा रहा है और ये भारत की सबसे बड़ी फिल्म भी मानी जा रही है. फिल्म ने निर्माताओं को मालामाल करने में कोइ कसर नहीं छोड़ी और अब यह फिल्म ओटीटी पर भी धमाल मचाने के लिए तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
The superhit film of 2025 : 2025 की सुपरहिट फिल्म नेटफ्लिक्स पर हो रही है स्ट्रीम
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है.
  • फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपये है और यह एक क्राइम-थ्रिलर है.
  • 'रेड 2' ने भारत में 176.93 करोड़ रुपये की कमाई की है.
  • इस फिल्म की कुल दुनियाभर में कमाई 241.68 करोड़ रुपये हुई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर साल 2025 में कई फिल्मों का बोलबाला रहा है, लेकिन इसी बीच एक ऐसी फिल्म आई, जिसने न केवल दर्शकों को झिंझोड़ के रखा बल्कि फिल्म के मेकर्स को भी मालामाल कर दिया. इस क्राइम-थ्रिलर फिल्म पर मेकर्स ने 120 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और रिलीज होते ही सिनेमाघरों मे फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लग गई. वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया है. हम बात कर रहे हैं अजय देवगन की रेड 2 की. यह वही फिल्म है, जिसने दर्शकों को अपनी कहानी से दीवाना कर दिया है. यह फिल्म राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित की गई है और आपको बता दें कि यह  फिल्म 2018 में आई रेड का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन ने ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका निभाई थी. इस बार सीक्वल फिल्म में अजय देवगन के साथ-साथ रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, गोविंद नामदेव और सुप्रिया पाठक जैसे बड़े सितारे भी नजर आए. 

रेड 2 की कहानी सात साल बाद की है, जब अमय पटनायक का तबादला राजस्थान में हो जाता है. वहां वह भ्रष्ट राजनीतिज्ञ दादा भाई (रितेश देशमुख) के खिलाफ कार्रवाई करना शुरु कर देता है. दादा भाई अमय की ईमानदारी और बहादुरी से परेशान हो जाते हैं और फिर तब मूवी में असली खेल शुरु होता है. फिल्म में एक बेहतरीन ट्विस्ट का खुलासा क्लाइमेक्स में होता है. फिल्म के अंदर अजय देवगन ने अपना किरदार बखूबी निभाया है, लेकिन रितेश देशमुख ने भी विलेन के किरदार में एक्टिंग में अजय को बराबरी की टक्कर दी है, दर्शकों को रितेश देशमुख का किरदार बेहद पसंद भी आया.

Advertisement

आपको बता दें कि बॉलीवुड हंगामा की रिर्पोट के मुताबिक, रेड 2 ने भारत ने 176.93 करोड़ रुपये कमाए हैं और दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई कुल 241.68 करोड़ रुपये हुई. इन कमाई से यह साफ पता चलता है कि रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत से दोगुनी से भी ज्यादा कमाई की है. रेड 2 को IMDb पर 7.1 की रेटिंग मिली है और यह फिल्म अब ओटीटी पर दस्तक दे दी है. यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अब आप देख सकते हैं. फिल्म में सारे ही गाने हिट है लेकिन नशा गाना दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ जिसमे डांस करते हुए तमन्ना भाटिया नजर आई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai: फिर सामने आई MNS कार्यकर्ता की गुंडागर्दी, Vikroli में दुकानदार के साथ मारपीट | Maharashtra
Topics mentioned in this article