कौओं का शोर और खून की नदियां, फैमिली हीरो से वॉयलेंट हीरो बना ये एक्टर, अब टूटेंगे केजीएफ और पुष्पा के रिकॉर्ड

कौओं का शोर, खून की नदिया और वॉयलेंट हीरो, 26 मार्च, 2026 को कुछ ऐसा होने वाला है कि पुष्पा और केजीएफ के रिकॉर्ड भी खतरे में आ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
The Paradise First Glimpse: द पैराडाइज की पहली झलक केजीएफ और पुष्पा पर पड़ेगी भारी
नई दिल्ली:

26-03-26 इन छह नंबर पर सोशल मीडिया (Social Media) पर धूम मचाकर रखी हुई है. इस दिन कुछ ऐसा होने वाला है कि केजीएफ और पुष्पा की कमाई के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड धराशायी हो सकते हैं. हम बात कर 26 मार्च, 2026 की इस दिन साउथ के सुपरस्टार की एक ऐसी फिल्म आ रही है जिसकी पहली झलक ने ही सोशल मीडिया पर धूम मचाकर रख दी है. हम बात कर रहे हैं साउथ के नेचुरल स्टार के नाम से फेमस नानी की. नानी की फिल्म द पैराडाइज की पहली झलक में उनका शानदार अंदाज दिख रहा है. यही नहीं, फिल्म का निर्माण दसरा की टीम ने किया है. इसमें कौओं का शोर और खून की नदिया बहती देखा जा सकती है.

दसरा से दर्शकों का दिल जीतने वाले श्रीकांत ओडेला के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म ने फैंस के बीच जबरदस्त जिज्ञासा पैदा कर दी है. श्रीकांत ओडेला की दमदार स्टोरीटेलिंग और नानी की शानदार मौजूदगी के साथ, द पैराडाइज एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव बनने जा रही है. इसकी पहली झलक पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है कि नानी अब फैमिली हीरो से वॉयलेंट हीरो बनते जा रहे हैं. एक फैन ने तो लिखा है कि इसको देखकर रोंगटे खड़े हो गए. वहीं एक कमेंट आया है कि नानी की स्क्रिप्ट चॉयस एकदम अलग होती जा रही है.

श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बन रही द पैराडाइज में नेचुरल स्टार नानी एक बार फिर दमदार अंदाज में नजर आएंगे. यह ओडेला और नानी की दूसरी फिल्म है. एसएलवी सिनेमाज के बैनर तले बनी इस फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है, जिससे फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में नानी एक और दमदार किरदार निभाने जा रहे हैं, जिससे उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. यह फिल्म एक यादगार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने का वादा करती है.

Featured Video Of The Day
Bilaspur Train Accident: जहां हुआ रेल हादसा वहां पहुंचा NDTV | GROUND REPORT