वो एक्ट्रेस, जिसने दो बार की शादी, 23 साल के बेटे के सामने किया दूसरा निकाह, फेमस विलेन की है भांजी

फोटो में दिख रही ये लड़की बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं. इनकी शादी दो बार हुई और दोनों बार इन्होंने हिंदू लड़के से शादी रचाई. ये एक्ट्रेस बॉलीवुड के एक टॉप विलेन की भांजी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
The Muslim actress who married two Hindu boys इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने की दो शादी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी भी रही हैं, जिनकी रियल लाइफ रील लाइफ से भी ज्यादा चर्चित हुई और देखते ही देखते वो फिल्मी पर्दे से ऐसे गायब हुईं कि लोग उनका नाम भी भूल गए. ऐसी ही एक एक्ट्रेस थीं, जो दिखने में बहुत खूबसूरत थी और बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी थी. इस एक्ट्रेस को आप कई सुपरहिट फिल्मों में देख चुके हैं. यह एक्ट्रेस त्रिदेव जैसी हिट फिल्म में भी काम कर चुकी है. इनका असली नाम बख्तावर खान है, जो बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन जब आपको इस एक्ट्रेस का पर्दे का नाम पता चलेगा तो आपके जेहन में एक ही गाना आएगा 'तिरछी टोपी वाले'. जी हां, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस सोनम खान की.

19 की उम्र में की 17 साल बड़े शख्स से शादी

सोनम खान का रियल लाइफ में खूब उथल पुथल रही है. उन्होंने दो शादी की और वो भी दोनों हिंदू लड़के से. एक्ट्रेस ने पहली शादी हिंदू-रीति-रिवाज से की और फिर धर्म बदल लिया. इसके बाद जब पहली शादी टूटी तो एक्ट्रेस ने फिर हिंदू लड़के से शादी रचाई. दूसरी शादी में एक्ट्रेस का पहली शादी से हुआ बेटा गौरव राय भी शामिल था. सोनम ने 19 की उम्र में ही खुद से 17 साल बड़े फिल्म डायरेक्टर राजीव राय से शादी रचाई थी.

एक्ट्रेस के ससुर गुलशन रॉय थे और उन्होंने दीवार और मोहरा जैसी फिल्मों को बनाया था. पति और ससुर की बनाई फिल्म त्रिदेव में एक्ट्रेस को देखा गया था. अंडरवर्ल्ड से धमकी मिलने के बाद राजीव राय से शादी के 6 साल बाद ही उन्होंने मुंबई छोड़ने का फैसला लिया. जान बचाकर वह ब्रिटेन चले गए. साल 2016 में सोनम की पहली शादी टूट गई.

Advertisement

तलाक के अगले साल रचाई शादी

अगले ही साल सोनम ने बॉयफ्रेंड मुरली से ऊटी में शादी कर ली. मुरली से सोनम की मुलाकात पुडुचेरी में हुई थी. बता दें, सोनम खान फिल्मों में विलेन का रोल करने वाले एक्टर रजा मुराद की भांजी हैं. आज सोनम खान 52 साल की हैं और फिल्मी दुनिया से दूर हैं. उनकी फिल्मों में त्रिदेव, मिट्टी और सोना, क्रोध, प्यार का कर्ज, अजूबा, फतेह, कोहराम, विश्वात्मा, बाज, और इंसानियत शामिल हैं. 

Advertisement

कुश सिन्हा का इंटरव्यू

Advertisement
Featured Video Of The Day
RJD के निशाने पर डिप्टी CM विजय सिन्हा, सुनिए Tejashwi Yadav ने क्या कहा? | Bihar Elections 2025