The Kerala Story vs Fast X: कोई आगे तो कोई पीछे...कुछ ऐसा है द केरल स्टोरी और फास्ट एक्स का बॉक्स ऑफिस पर हाल, क्या बनाएंगे रिकॉर्ड

The Kerala Story vs Fast X Box Office Collection: द केरल स्टोरी और फास्ट एक्स के बीच बॉक्स ऑफिस जंग जारी है. जहां फिल्मों के कलेक्शन की रफ्तार वीकडेज में धीमी पड़ रही है तो वहीं नया रिकॉर्ड बनाने के लिए दोनों के बीच होड़ लगी हुई दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Fast X vs The Kerala Story Box Office Collection: जानें कौन है कमाई में आगे
नई दिल्ली:

Fast X vs The Kerala Story Box Office Collection: हॉलीवुड फिल्म फास्ट एक्स और विवादित फिल्म फास्ट एक्स के बीच नया रिकॉर्ड हासिल करने की होड़ सी लगती दिखाई दे रही है. जहां 200 करोड़ की कमाई करने के बाद द केरल स्टोरी 250 करोड़ की ओर बढ़ रही है. वहीं विन डीजल की फास्ट एक्स 100 करोड़ का आंकड़ा पार करके 150 करोड़ की ओर बढ़ती दिख रही है. हालांकि इस दौरान वीकडेज में दोनों की रफ्तार बेहद धीमी नजर आ रही है, जिसके चलते देखना होगा कि क्या दोनों नया रिकॉर्ड बना पाते हैं या नहीं....

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फास्ट एंड फ्यूरियस फ़्रैंचाइज़ी की 10वीं किस्त फास्ट एक्स ने15वें दिन 1.75 करोड़ की कमाई की है, जो कि बीते दिनों के मुकाबले बेहद कम है. वहीं 100 करोड़ की कमाई करने के बाद कुल मिलाकर 15 दिनों में फिल्म की कमाई 101.90 करोड़ हो गई है. जबकि  पहले हफ्ते 79.7 करोड़ की कमाई के मुकाबले दूसरे हफ्ते की काई बेहद कम देखने को मिल रही है. 

विवादित फिल्म बनी द केरल स्टोरी ने 28वें दिन 1.25 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 231.66 करोड़ हो गया है. हालांकि फिल्म को 28 दिन बीत जाने के बाद देखें तो यह काफी अच्छा कलेक्शन है. 

बता दें, बॉक्स ऑफिस पर पिछले हफ्ते भी कई नई फिल्में रिलीज हुई हैं. लेकिन कोई भी दर्शकों का दिल नहीं जीत पा रही है. 

मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: "मैं दर्शन करना जारी रखूंगी"

Featured Video Of The Day
Delhi Pigeon Feeding: क्या Delhi NCR के कबूतरों वाले चौराहे बीमारी के अड्डे हैं?