The Diplomat Box Office Collection: 30 दिन से बॉक्स ऑफिस पर टिकी छावा को लगेगा झटका ? जॉन अब्राहम की फिल्म मचा पाएगी धूम

जॉन अब्राहम की फिल्म को अगर पॉजिटिव पब्लिसिटी ऐसे ही मिलती रही तो ये छावा को पीछे छोड़ सकती है लेकिन क्या ऐसा हो पाएगा ?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
The Diplomat Box Office Collection
नई दिल्ली:

The Diplomat box office day 2: जॉन अब्राहम की लेटेस्ट फिल्म द डिप्लोमैट, बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक परफॉर्म कर रही है. इसने अपने दूसरे दिन 4.5 करोड़ रुपये कमाए - इंडस्ट्री मार्केट ट्रैकर वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक यह फिल्म की शुरुआत से 12.5 प्रतिशत की बढ़त है. 14 मार्च को 4 करोड़ रुपये के साथ अपनी शुरुआत करने वाली यह फिल्म होली के त्यौहार के साथ मेल खाती है. इसने शायद इसकी शुरुआती 20.45 पर्सेंट ऑक्यूपेंसी में योगदान दिया हो. 

हालांकि आगे आने वाले वीकएंड के साथ ट्रेड एनालिस्ट को कलेक्शन में थोड़ी बढ़त होने की उम्मीद है. दूसरे दिन की कलेक्शन के बाद, फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर 8.5 करोड़ रुपये पर है. शिवम नायर के डायरेक्शन में बनी द डिप्लोमैट एक राजनीतिक थ्रिलर है जिसने पॉजिटिव वर्ड-ऑफ-माउथ मिला है. अगर फिल्म को लेकर यही रिसपॉन्स जारी रहता है तो यह हाल के समय में जॉन अब्राहम की सबसे मजबूत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्मों में से एक साबित हो सकती है. इस बीच, विक्की कौशल की छावा सिनेमाघरों में 30 दिनों के बाद भी भीड़ को अट्रैक्ट करने में कामयाब है जो नई रिलीज के बावजूद दर्शकों की दिलचस्पी को दिखाता है.

अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में द डिप्लोमैट में कितनी बढ़त होती है. क्या हे फिल्म 30 दिन से चल रही छावा का क्रेज खत्म कर पाएगी. वैसे अगर साल 2025 की बात करें तो छावा को इस साल की पहली हिट माना जा रहा है. करीब 74 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक बॉलीवुड की तरफ से कोई बड़ी हिट नहीं आई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Abu Qatal Killed in Pakistan: आखिर क्यों और कैसे मारा गया अबू कताल | NDTV India