6000 करोड़ का मालिक है कोल्ड ड्रिंक पी रहा यह बच्चा, कभी जिंदा रहने के लिए बेच दिया था कैमरा, पहचाना क्या?

फोटो में दिख रहे इस बच्चे की आज दुनियाभर में बादशाहत है. आज की डेट में इनके पास 6000 करोड़ की प्रॉपर्टी है. क्या आप इस सुपरस्टार को पहचान सकते हैं?

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आज 6000 करोड़ का मालिक है यह बच्चा
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की बचपन की फोटो आए दिन वायरल होतो रहती है. फैन्स इन फोटो को देखकर जहां बहुत खुश होते हैं, तो वहीं उन्हें अपने चहेते सितारों को पहचानना भी बहुत अच्छा लगता है. ऐसे ही एक सुपरस्टार की अनदेखी फोटो आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं. यह एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है, जिसमें आप एक बच्चे को स्ट्रॉ के साथ कोल्ड ड्रिंक पीते हुए देख सकते हैं. क्या आप बता सकते हैं कि यह बच्चा आखिर कौन है? अगर नहीं पहचाना तो बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई इनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 

अब भी नहीं पहचाना तो बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान हैं. शाहरुख इस तस्वीर में बहुत मासूम लग रहे हैं. शाहरुख आज भले ही सुपरस्टार हों, लेकिन अपनी लाइफ में उन्होंने बहुत स्ट्रगल देखा है. शाहरुख कई इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि बचपन में उनकी माली हालत ठीक नहीं थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख आज 6000 करोड़ के मालिक हैं. शाहरुख के स्ट्रगल की तरह गौरी के साथ उनकी लव स्टोरी भी चर्चा में रही. शाहरुख ने गौरी के परिवार को शादी के लिए मनाने के लिए कई महीनों तक पापड़ बेले थे. 

दरअसल, शाहरुख जब गौरी के पीछे-पीछे मुंबई आए तो उनकी जेब में न के बराबर पैसे थे. गौरी को ढूंढने में उन्होंने कई रातें सड़कों पर गुजारी. शाहरुख जब मुंबई आए थे तो उनके साथ उनका कैमरा था. लेकिन जब सारे पैसे खर्च हो गए तो गुजारा निकालने के लिए उन्हें अपना कैमरा बेचना पड़ा. आखिरकार शाहरुख को गौरी मिल गईं और फिर जैसे-तैसे दोनों की शादी हो गई. 

Featured Video Of The Day
UP News: DM की मीटिंग में चला अश्लील Video! अफसरों के सामने Zoom पर हड़कंप |