शाहरुख खान को रिश्वत देकर उनके साथ फिल्म करना चाहती हैं तब्बू, क्या खिचड़ी पका रही है ये सीनियर एक्ट्रेस

तब्बू ने हाल में अजय देवगन के साथ 'औरों में कहां दम था' की. ये एक लव स्टोरी थी. इसके बाद अब उनके फैन्स चाह रहे हैं कि वो रोमांस किंग के साथ बड़ी स्क्रीन पर नजर आएं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान को 100 करोड़ क्यों भिजवाना चाहती हैं तब्बू
Instagram
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और तब्बू फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज स्टार्स में से हैं. ये अगर किसी कैमियो से भी फिल्म का हिस्सा बन जाएं तो लोगों की उम्मीदें खासी बढ़ जाती हैं. तो जरा सोचिए कि अगर ये दोनों एक साथ किसी फिल्म में हो तो क्या हात हो. फिलहाल हम इनकी बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि अजय देवगन के बाद अब तब्बू से सवाल हो रहे हैं कि वो अगला कोलैब किसके साथ करने वाली हैं. सोशल मीडिया पर लोग तब्बू से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वो शाहरुख खान के साथ एक फिल्म करें. फैन्स की इस अपील पर तब्बू ने ऐसा जवाब दिया कि अगर ये नहीं सुना तो बहुत कुछ मिस कर गए आप. तब्बू ने दिखा दिया कि मजाक करने के मामले में वो भी सबकी दादी हैं.

शाहरुख के साथ फिल्म के सवाल पर क्या बोलीं तब्बू ?

अपनी फिल्म 'औरों में कहां दम था' की प्रमोशन के दौरा तब्बू ने बड़े ही मजेदार अंदाज में अपने फैन्स के सवालों के जवाब दिए. किंग खान के साथ फिल्म की बात पर तब्बू ने कहा, मैं अभी स्क्रिप्ट लिख रही हूं. एक्ट्रेस ने इतना ही कहा था कि सभी हंसने लगे. फिर तो और सपोर्ट मिल गया लोगों तो अपना जोक इंजॉय करते देख तब्बू आगे कहती हैं, मैं शाहरुख खान के घक 100 करोड़ रुपये भिजवाउंगी और उन्हें शूट के लिए महबूब स्टूडियो बुलवाउंगी. इस पर डायरेक्टर नीरज पांडेय कहते हैं डायरेक्शन के लिए वो टाइम निकाल सकते हैं. एक तरफ मजाक चल रहा था और दूसरी तरफ तब्बू कहती हैं, अब तक चो भी चल रहा है इंस्टाग्राम उसकी मदद से पहले ही एक फिल्म तैयार कर चुका है.

Featured Video Of The Day
Durgapur Rape Case: Mamata Banerjee पर बरसे Sukanta Majumdar, कहा "CM का बयान असंवेदनशील"| Bengal