तारक मेहता के जेठालाल की पत्नी की 10 रेयर तस्वीरें, 8वीं देख कहेंगे- दया-बबीता से भी हैं ज्यादा सुंदर

TMKOC actor dilip joshi wife 10 photos : तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी रियल लाइफ में भी रोमांटिक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्टर दिलीप जोशी की पत्नी की 10 तस्वीरें
नई दिल्ली:

एक्टर दिलीप जोशी टीवी के जाने माने एक्टर हैं, जिन्हें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल के किरदार से घर-घर में पहचान मिली. उनकी दयाबेन के साथ जोड़ी और बबीता जी के साथ फ्लर्टिंग अक्सर दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देती है. लेकिन क्या आप जेठालाल यानी दिलीप जोशी की रियल लाइफ दयाबेन के बारे में जानते हैं. उनकी पत्नी का नाम जयमाला जोशी हैं, जो अक्सर दिलीप जोशी के साथ इवेंट्स और पार्टी में हिस्सा बनती हुई नजर आती हैं. वहीं शो की तरह उनकी रियल लाइफ में भी अरेंज्ड मैरिज हुई है.

दिलीप ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी सगाई तब हुई थी जब वह 18 साल के थे और जयमाला मात्र 14 साल की थीं. दिलीप ने मजाक में कहा कि "रोमांस तो हुआ ही नहीं."

Photo Credit: Google

दिलीप जोशी ने बताया कि वह लड़कियों से बात करने में बेहद शर्मीले थे क्योंकि वह एक लड़कों के स्कूल में पढ़े थे. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद ही उन्हें महिलाओं से बात करने का आत्मविश्वास मिला.

Photo Credit: Google

सगाई के चार साल बाद, जब जयमाला 18 साल की हुईं और दिलीप 22 साल के थे, तब दोनों ने शादी कर ली थी.

Photo Credit: Google

पारंपरिक भारतीय मूल्यों और परिवार की सहमति से हुई इस शादी में रोमांस से ज्यादा पारिवारिक बंधन और जिम्मेदारी का महत्व था.

दिलीप और जयमाला के दो बच्चे बेटी नियति और बेटा रित्विक है.

नियति की शादी 2021 में बॉलीवुड के स्क्रीनप्ले राइटर अशोक मिश्रा के बेटे यशवर्धन से हुई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.

Advertisement

Photo Credit: Google

दिलीप अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं, और जयमाला भी सुर्खियों से दूर रहती हैं.

Photo Credit: Google

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार निभाते हुए दिलीप जोशी बबीता जी के पीछे भागते नजर आते हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह अपनी पत्नी जयमाला के प्रति पूरी तरह वफादार हैं.

Photo Credit: Google

Photo Credit: Google

जेठालाल की रियल दया के साथ उनकी प्रेम कहानी सादगी, विश्वास और पारिवारिक मूल्यों की मिसाल है.

Featured Video Of The Day
Dheradun में Rainfall का कहर, घरों में 3-4 फीट पानी, सामान खराब, जनजीवन प्रभावित | Flash Flood | IMD