तापसी पन्नू ने कर ली शादी, उदयपुर में बेहद गुपचुप तरीके से हुई शादी, ऐसे खुला सीक्रेट शादी का राज

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने शादी कर ली है. ये शादी उदयपुर में बेहद सीक्रेट तरीके से हुई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तापसी पन्नू ने कर ली शादी
नई दिल्ली:

News18 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक तापसी पन्नू ने 23 मार्च को बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन प्लेयर माथियास बो से शादी की. रिपोर्ट की मानें तो शादी उदयपुर में हुई और यह 'एक बेहद इंटिमेट सेरेमनी' थी. शादी से पहले के जश्न और सेलिब्रेशन की शुरुआत 20 मार्च को हुई. शादी की खबरों के बीच प्रोड्यूसर-राइटर कनिका ढिल्लन और एक्ट्रेस पावेल गुलाटी की तस्वीरें सामने आई हैं जो तापसी और माथियास के वेडिंग वेन्यू पर थीं. रेडिट पर कुछ लोगों ने उदयपुर में शादी से तापसी की छोटी बहन शगुन पन्नू की तस्वीरें भी शेयर कीं. फोटो में तापसी के साथ उनकी दोबारा और थप्पड़ की कोस्टार पावेल भी थीं.

ग्रुप फोटो में शगुन, पावेल और बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी समेत दूसरे मेहमान दिखाई दे रहे हैं. वे सभी मुस्कुरा रहे थे और ट्रेडिशनल लुक में सजे हुए नजर आए. पावेल गुलाटी ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर रात की एक फोटो भी शेयर की थी जिसमें वह शगुन और दूसरे मेहमान स्ट्रिंग लाइट से जगमगाती सीढ़ियों पर बैठे थे. इसका कैप्शन था, "ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार, वी डोंट नो व्हेयर वी आर!"

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स ने शादी की तस्वीरों पर दिए ऐसे रिएक्शन

अंदर की तस्वीरों में से एक के बारे में रेडिट पर एक फैन ने लिखा, "मैथियास बो सात्विक और चिराग के कोच हैं जो किसी शादी में शामिल हो रहे हैं. इस शादी में तापसी की बहन शगुन भी हैं." एक ने लिखा, "मुझे फोटो पसंद आई! अगर यह सच है तो जोड़े को बधाई!" एक ने कहा, “अगर उसने (शादी) की तो उसे बधाई और इस तरह आप शादी को निजी रखते हैं ना कि अपने पीआर के जरिए समाचार शेयर करके और हर छोटी-छोटी बात को अफवाह के तौर में खबरों में लाते हैं और फिर भी कहते हैं 'नहीं, कुछ नहीं हो रहा है और बकवास है'.

Advertisement

तापसी पन्नू-माथियास बो की शादी के मेहमान

इस बीच कनिका ढिल्लों, जिन्होंने तापसी के साथ हसीन दिलरुबा (2021) में काम किया है ने हाल ही में मौके या लोकेशन का खुलासा किए बिना अपने पीच साड़ी लुक की तस्वीरों की एक सीरीज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. New18 की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, कनिका और उनके पति हिमांशु शर्मा उदयपुर में तापसी की शादी का भी हिस्सा थे.

Advertisement
Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक तापसी के इस खास दिन का हिस्सा कई बॉलीवुड हस्तियां नहीं थीं. एक सोर्स के हवाले से कहा गया, "तापसी की दोबारा और थप्पड़ के को-स्टार पावेल गुलाटी उनकी और माथियास की शादी में मेहमानों के साथ शामिल हुए. अनुराग कश्यप, जो तापसी के साथ काफी करीबी रिश्ता शेयर करते हैं और उन्हें मनमर्जियां और दोबारा जैसी फिल्मों में डायरेक्ट कर चुके हैं और सांड की आंख को प्रोड्यूसकर चुके हैं ने भी उदयपुर के लिए उड़ान भरी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Swara Bhaskar का Twitter (X) Account Suspend– ‘Republic Day Wish’ को बताया Copyright Violation