सुशांत सिंह राजपूत का हमशक्ल है ये लड़का, वैसी हाइट, चेहरा और लुक्स को देख फैन्स को लगा झटका, बोले- हीरो वापस आ गया 

सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े वीडियो और तस्वीरें फैन्स आज भी शेयर करते हैं. इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के एक हमशक्ल ने आकर सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. इस शख्स को देख लोग कंफ्यूज हो गए हैं और बोल रहे हैं कि हमारा हीरो वापस आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल डोमिन अयान का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया छोड़े तीन साल से भी अधिक का समय हो चला है, लेकिन उनके फैन्स उन्हें आज भी याद करते हैं. एक्टर के डाई हार्ड फैन्स तो आज भी नहीं यकीन कर पाते कि एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे. सुशांत की यादें आज भी फैन्स के दिलों में ताजा है. सुशांत से जुड़े ढेरों अनदेखे वीडियो और तस्वीरें फैन्स अब भी आए दिन शेयर करते हैं. इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के एक हमशक्ल ने आकर सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. इस शख्स को देख लोग कंफ्यूज हो गए हैं और बोल रहे हैं कि हमारा हीरो वापस आ गया है.

सुशांत के हमशक्ल का नाम डोमिन अयान है. वूम्पला के पेज से उनका एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वे हूबहू सुशांत की तरह लग रहे हैं. डोमिन का चेहरा से लेकर उनका स्टाइल और उनकी पर्सनालिटी सुशांत की तरह है. सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स इस वीडियो को देखने के बाद हक्के-बक्के रह गए हैं. वे भी यह सोच कर हैरान हैं कि किसी की शक्ल किसी से इतनी कैसे मिल सकती है. डोमिन अयान के इस वीडियो पर सुशांत के फैन्स जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल के वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, "मुझे लगा यह सुशांत है. एकदम उनकी तरह लगता है". एक और यूजर ने लिखा है, "सुशांत का भी चेहरा इतना ही क्यूट और इनोसेंट था". एक और यूजर लिखते हैं, "मुझे पता था सुशांत वापस आएगा". 

Advertisement

रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर पैपराजी ने पूछा - क्या आलिया मेरा इंतजार कर रही है?

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray के 3 सांसद और 5 विधायक Eknath Shinde के संपर्क में?