एक्ट्रेस वैजयन्ती माला का बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट तस्वीर देख फैन्स भी बोले- वाह आज भी आप कितनी खूबसूरत हैं

लेजेंडरी एक्ट्रेस वैजयन्ती माला की कई नई पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सुपर डुपर हिट एक्ट्रेस वैजयन्तीमाला का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

वैजयन्ती माला अपने जमाने की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक रही हैं. उनकी फिल्में उनके गाने फैन्स को आज भी याद हैं. उन्होंने 'आम्रपाली', 'देवदास', 'नागिन', 'सूरज', 'गंगा जमुना', 'साधना', 'पैगाम', 'प्रिंस', 'जिंदगी', 'प्यार ही प्यार', 'साथी', 'लीजेंड', 'आशा', 'नई दिल्ली', 'लड़की, 'छोटी सी मुलाकात', राज तिलक', फूलों की सेज', 'इशारा', 'कॉलेज गर्ल', 'किस्मत का खेल', 'देवता' जैसी कई सुपर हिट फिल्मों में वे काम कर चुकी हैं. उनका अभिनय और अंदाज एक दम हटके था. आज तक कोई भी  वैजयन्ती माला का अंदाज कॉपी नहीं कर पाया है. वहीं सोशल मीडिया पर वैजयन्ती माला की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं. जिसमें उनका अंदाज एक दम बदला हुआ है. बता दें कि वैजयन्ती माला इस समय 86 साल की हैं.

vyjayanthimala

लेजेंडरी एक्ट्रेस वैजयन्ती माला की कई नई पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. इन तस्वीरों में उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है. एक तस्वीर में वे किसी इवेंट में नजर आ रही हैं तो दूसरी तस्वीर में वे पोज देती दिखाई दे रही हैं. उनका स्टाइल फैशन और लुक्स सभी बदल गए हैं. 

vyjayanthimala

एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा वाह मैम आज भी आप कितनी खूबसूरत हैं. तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा आपका अंदाज और अभिनय एक दम हटके है आपकी जगह कोई नहीं ले सकता है. आपको बता दें कि  वैजयन्ती माला जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं. उतनी ही बेहतरीन डांसर भी हैं. बता दें कि 1950 और 1960 के दशक में उन्हें प्रथम श्रेणी की नायिका के नाम से भी जाना जाता था. 

Advertisement

VIDEO: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक साथ आए नज़र

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका