भाई-बहन की जोड़ी ने कुछ इस तरह किया काला चश्मा गाने पर डांस की देखने वाले भी बोले- कितनी मासूमित है...

सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' के सेकेंड रनरअप रहे संचित चानना इन दिनों इंस्टाग्राम पर छाए हुए है और ट्रेंडिंग सॉन्ग काला चश्मा पर उनका डांस खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कैटरीना के गाने पर नाचे
नई दिल्ली:

इन दिनों इंटरनेट पर कैटरीना कैफ स्टारर और नेहा कक्कड़ का गाया हुआ गाना काला चश्मा खूब वायरल हो रहा है. जिस पर सेलिब्रिटी से लेकर आम इंसान तक खूब रील्स बना रहे हैं. इस बीच सोनी टीवी के फेमस डांस रियालिटी शो सुपर डांसर चैप्टर-4 के डांसर संचित चानना ने भी इस गाने पर शानदार मूव्स किए. इस वीडियो में उनके साथ एक छोटी सी बच्ची भी नजर आ रही है. दोनों का यह क्यूट अंदाज सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है, जिसमें काला चश्मा लगाकर वो शानदार डांस कर रहे हैं. आइए आपको भी दिखाते हैं सुपर डांसर का यह डांस...


कैटरीना सिद्धार्थ को फेल कर देगा संचित का डांस
इंस्टाग्राम पर संचित चानना का यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वो फिल्म 'बार बार देखो' का गाना 'काला चश्मा' पर शानदार डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्लैक जींस, वाइट टी शर्ट और वाइट शूज पहने छोटे से संचित कितने कूल लग रहे हैं. साथ ही टेबल से उठाकर जब उन्होंने काला चश्मा लगाया तो वह गजब के स्टाइलिश लगे. धांसू लुक के साथ उनके मूव्स भी सभी को बेहद पसंद आ रहे हैं. इस वीडियो में उनके साथ एक छोटी बच्ची भी नजर आ रही है, जो बड़े-बड़े जूते पहन संचित की तरह डांस करती दिख रही हैं. दोनों का यह वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है और 22 हजार से ज्यादा लोग इसे पसंद कर चुके हैं.

कौन है संचित चानना
बता दें कि संचित चानना नकोदर, पंजाब के रहने वाले छोटे से डांसिंग स्टार हैं. जिन्होंने सोनी टीवी पर बच्चों के डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में सेकंड रनर अप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. इससे पहले इस शो के पिछले सीजन में ऑडिशन राउंड में उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया था. लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ संचित ने दोबारा चैप्टर 4 में धमाकेदार वापसी की और सीधे फाइनल्स में जगह बनाई. सुपर डांसर के दौरान संचित ने अपनी सुपर गुरु वर्तिका के साथ ऐसा डांस किया था, जिसकी तारीफ भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भी की थी.
 

VIDEO: शाहिद कपूर बांद्रा में डबिंग स्टूडियो के बाहर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: दीपावली में दिव्य अयोध्या हुई भव्य! जानें कैसा है माहौल? | Ayodhya Deepotsav | CM Yogi
Topics mentioned in this article