बेहद खूबसूरत हैं सनी देओल की पत्नी पूजा, तस्वीरें देख कर आप भी कहेंगे- इनके आगे तो तारा सिंह की सकीना भी है फीकी

सनी देओल की पत्नी को बहुत कम लोगों ने देखा है. यहां देखें की पत्नी की खूबसूरत तस्वीरें

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेहद खूबसूरत हैं सनी देओल की पत्नी पूजा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के 'तारा सिंह' सनी देओल फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दूसरी पारी शुरू कर चुके हैं. 'गदर 2' की सफलता के बाद से उनकी झोली में एक से एक फिल्म है. बीते चार दशक से भी लंबे समय से सनी देओल बॉलीवुड में कायम हैं. इस दौरान उन्होंने कई हसीनाओं संग काम किया और कई बार उनके अफेयर की किस्से भी फैले, लेकिन एक्टर ने कभी किसी एक्ट्रेस संग अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया, क्योंकि सनी ब्रिटेन की रहने वाली पूजा से शादी कर चुके थे. बॉलीवुड में सनी ने शुरुआत दिनों में अपनी शादी को छिपाकर रखा था. सनी पाजी की पत्नी पूजा भी खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.
 

बेहद खूबसूरत हैं पूजा देओल

सनी पाजी की पत्नी उस वक्त लाइमलाइट में आई थीं, जब सनी ने बड़े बेटे करण की शादी की थी. इस दौरान कई लोगों ने सनी देओल की पत्नी को पहली बार देखा था. शादी से पूजा देओल की खूबसूरत लुक में कई तस्वीरें सामने आई थीं. पूजा ने बेटे की शादी में अपनी खूबसूरती और सादगी से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया था. जिस किसी ने भी पहली बार सनी देओल की पत्नी को देखा को वो हैरान रह गया था. हाल ही में पूजा की बेटे करण संग एक तस्वीर सामने आईं, जिसमें वह कैजुअल लुक में दिखी थीं.

डेब्यू फिल्म के बाद की शादी

सनी देओल ने साल 1983 में फिल्म बेताब से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके एक साल बाद साल 1984 में उन्हें पूजा देओल से शादी रचा ली थी. फिल्म बेताब की लीड एक्ट्रेस अमृता सिंह संग सनी के अफेयर की खूब खबरें उड़ी थीं, लेकिन सनी ने इन सभी अफवाहों को नजरअंदाज कर दिया था. रिपोर्ट्स की मानें तो, एक इंटरव्यू में जब सनी से पूछा गया था क्या उनके अफेयर की खबरें उनकी पत्नी तक पहुंचती हैं? तो इस पर सनी ने कहा था, मैं नहीं जानता, लेकिन वो यह जरूर जानती हैं कि फिल्म लाइन में यह सब सहना पड़ता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: क्या Osama बचा पाएंगे Shahabuddin का गढ़, Raghunathpur Seat का सियासी मुकाबला