दादा धर्मेंद्र और दादी प्रकाश कौर के साथ करण देओल ने शेयर की तस्वीर, दादी को किया कुछ यूं किया सनी देओल के बेटे ने विश

सनी देओल के बेटे करण देओल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो अपने दादा धर्मेंद्र और दादी प्रकाश कौर के साथ नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सनी देओल के बेटे करण देओल ने दादी प्रकाश कौर को किया बर्थडे विश
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की पावरफुल फैमिली में से एक है देओल फैमिली, जो अपने प्यार और साथ के लिए भी पूरी इंडस्ट्री में जानी जाती है. इस फैमिली की खास बात ये है कि जब भी कोई फैमिली पिक पोस्ट होती है लोग उस पर जम कर प्यार लुटाते हैं. क्योंकि, उसमें पूरे परिवार का प्यार और अपनापन साफ नजर आता है. ऐसी ही एक तस्वीर हाल ही में सनी देओल के बेटे करण देओल ने पोस्ट की है. जिसमें वो अपने दादा दादी के साथ नजर आ रहे हैं. खास मौके पर पोस्ट की गई इस फैमिली फोटो को लोग भी  बहुत प्यार दे रहे हैं.

दादी को बर्थडे विश

करण देओल ने ये फोटो खास मौके पर पोस्ट की है. मौका है उनकी दादी और धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश देओल के बर्थडे का. इस मौके पर करण देओल ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी फोटो पोस्ट की. जिसमें धर्मेंद्र तो है हीं. उनकी दादी प्रकाश देओल और खुद करण देओल भी एक साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो को पोस्ट करते हुए करण देओल ने लिखा कि हैप्पी बर्थडे बड़ी मामी, लव यू लोड्स.

Advertisement
Advertisement

यूजर्स ने किया बर्थडे विश

करण देओल की पोस्ट की इस पिक को देखकर यूजर्स ने भी प्रकाश देओल को शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया. कुछ यूजर्स ने हार्ट का इमोजी बनाकर शुभकामनाएं दीं. तो कुछ यूजर्स ने हैप्पी बर्थडे माताजी  लिखकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

कुछ यूजर्स को  करण देओल की ये पिक बहुत पसंद आई. जिसे देखकर उन्होंने लिखा कि लवली पिक. देओल परिवार की दो अलग अलग जनरेशन के प्यार की गवाह बनी इस पिक को सिर्फ 21 घंटे में 66 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Kirodi Lal Meena Reply: किरोड़ी लाल मीणा ने Madan Rathore को भेजा 5 पन्नों का जवाब
Topics mentioned in this article