सगाई के बाद पहली बार मंगेतर के साथ स्पॉट हुए करण देओल, सनी देओल के बेटे-बहू को देख फैंस ने दिया ये रिएक्शन

सगाई के बाद सनी देओल के बेटे करण देओल पहली बार अपनी मंगेतर के साथ स्पॉट हुए. वहीं वीडियो को देखकर फैंस दोनों की सादगी पर फिदा हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मंगेत्तर के साथ स्पॉट हुए करण देओल
नई दिल्ली:

बीते दिनों सनी देओल के बेटे करण देओल की सगाई की खबरों के बाद फैंस उनकी मंगेत्तर को देखने के लिए बेताब थे. हालांकि दोनों पहले कभी साथ में स्पॉट नहीं हुए. लेकिन हाल ही में करण देओल अपने मंगेत्तर द्रशा आचार्य के साथ स्पॉट हुए. वीडियो देखकर फैंस बीच जमकर सनी देओल के बेटे-बहू पर प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो में कपल को कैजुअल लुक में मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर कार से निकलते हुए नजर आए. दोनों जैसे ही बाहर निकले पैपराजी ने करण और द्रशा का स्वागत किया. वहीं जल्द शादी करने वाले कपल ने भी पैपराजी को जमकर पोज दिया.

इस वीडियो को शेयर करते हुए पैपराजी ने लिखा, बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके सनी देओल के बेटे शादी करने वाले हैं. वहीं वह अपनी मंगेत्तर के साथ बांद्रा रेस्टोरेंट में स्पॉट हुए. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद फैंस जमकर कपल पर प्यार लुटा रहे हैं और उनकी सादगी को पसंद कर रहे हैं.

बता दें, 32 साल के करण देओल के पिता सनी देओल और मां पूजा देओल हैं. वहीं करियर की बात करें तो यमला पगला दीवाना 2. पल पल दिल के पास और वेले जैसी फिल्मों में वह नजर आ चुके हैं. हालांकि वह कोई हिट फिल्म बॉलीवुड में अभी नहीं दे पाए हैं.  

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए

Featured Video Of The Day
India ने F-16 गिराये, US ने मुहर लगाई! Operation Sindoor पर WORLD EXCLUSIVE Report | Kachehri