सनी देओल के डुप्लीकेट को देख फैंस भी हुए कन्फ्यूज, वीडियो देख दे डाला नाम, बोले- फनी देओल तो...

अजय देवगन, सुनील शेट्टी, अमिताभ बच्चन की तरह दिखने वाले लोग के बाद अब मार्केट में सनी देओल की तरह दिखने वाले शख्स भी नजर आया, आइए आपको दिखाते हैं उनका वीडियो-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sunny Deol lookalike Video: सनी देओल के इस हमशक्ल को देखकर कन्फ्यूज़्ड हो जाएंगे आप
नई दिल्ली:

Sunny Deol lookalike Funny Video Viral: वैसे तो कहा जाता है कि इस दुनिया में हर इंसान की तरह दिखने वाले सात लोग होते हैं, किसी की शक्ल मिलती है तो किसी के हाव-भाव मिलते हैं, तो किसी के फीचर्स बिल्कुल सेम होते हैं. इसी तरह से बॉलीवुड सेलिब्रिटी की तरह दिखने वाले भी कई शख्स हैं, जिनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. आपने आज तक अजय देवगन, सुनील शेट्टी, अमिताभ बच्चन, सलमान खान के डुप्लीकेट को तो देखा होगा, लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं बॉलीवुड के पाजी सनी देओल के डुप्लीकेट को, जिसे देखकर आपका सिर भी घूम जाएगा और 1 मिनट के लिए तो आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे.

हायो रब्बा सनी पाजी को ये क्या हो गया

इंस्टाग्राम पर sanjay.madhav.92 नाम से बने पेज पर एक शख्स का वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो को देखकर आप भी थोड़ा सा कंफ्यूज हो जाएंगे कि क्या यह सनी देओल हैं, लेकिन उनकी मसल्स और बॉडी को क्या हो गया हैं. दरअसल, इस वीडियो में यह शख्स स्लीवलेस हूडी और ब्लू जींस पहनकर घर से निकलते हुए नजर आ रहे हैं. आंखों में चश्मा लगाया है, इसके बाद सनी देओल की तरह स्टाइल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन बाद में पता चलता है ये सनी देओल नहीं बल्कि उनके डुप्लीकेट हैं.

Advertisement

यूजर्स बोले इन लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है

सोशल मीडिया पर सनी देओल की तरह दिखने वाले शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि भाई इन लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है, ऐसे ही चलता रहे तो मैं अपना चेहरा भूल जाऊंगा. एक यूजर ने लिखा अरे दूध बेचने वाला सनी देओल. तो एक अन्य यूजर ने इस पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा सनी देओल नहीं यह फनी देओल है. तो एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसको देखकर सनी देओल खुद का ढाई किलो का हाथ खुद के सिर पर ही मार लेंगे. इसी तरह से कई यूजर ने इस पर मजेदार कमेंट किए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sachin Tendulkar का हाथ पकड़कर भावुक हुए Vinod Kambli | Shorts
Topics mentioned in this article