Sunjay Kapur Last Post: करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर का आखिरी पोस्ट वायरल, मौत से कुछ घंटे पहले थे बेहद दुखी, ट्वीट में कही थी ये बात

संजय कपूर का एक ट्वीट भी अब वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने निधन से कुछ घंटे पहले ही किया था. आपको बता दें कि संजय कपूर बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sunjay Kapur Last Post: करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर का आखिरी ट्वीट वायरल
नई दिल्ली:

Sunjay Kapur Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर (Sanjay Kapur Death News) का निधन हो गया है. यह दुखद घटना इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में घटी, जहां वे पोलो खेल रहे थे. खेल के दौरान संजय अचानक मैदान पर गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए. संजय कपूर एक जाने-माने उद्योगपति थे और उन्हें पोलो खेल का बहुत शौक था. उनका यूं अचानक चला जाना उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के लिए बड़ा सदमा है. बता दें संजय कपूर 53 साल के थे.

निधन से पहले किया ये ट्वीट 

संजय कपूर का एक ट्वीट भी अब वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने निधन से कुछ घंटे पहले ही किया था. उनका यह ट्वीट अहमदाबाद में दुर्घटनागस्त हुए विमान के लिए था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, "अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की दुखद खबर. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे". 

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड थे संजय कपूर 

आपको बता दें कि संजय कपूर बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति थे. करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी 2003 में हुई थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए- बेटी समायरा और बेटा कियान. हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद दोनों के रिश्ते में दूरी आ गई और 2014 में करिश्मा ने तलाक की अर्जी दी. 2016 में उनका तलाक हो गया. तलाक के समय करिश्मा ने संजय पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें मानसिक और भावनात्मक प्रताड़ना शामिल थी. यह मामला काफी समय तक मीडिया में छाया रहा था. 

प्रिया सचदेव से की थी दूसरी शादी 

करिश्मा से शादी के बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी की थी. संजय की मौत की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं. करिश्मा कपूर की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें करिश्मा और संजय अलग तो हो गए थे, लेकिन संजय अक्सर अपने बच्चों से मिलते रहते थे.
 

Featured Video Of The Day
Thailand Combodia Conflict: कंबोडिया-थाईलैंड में भीषण हमले, कई सैनिकों की मौत | News Headquarter