12,000 करोड़ के मालिक थे संजय कपूर, करिश्मा को एलिमनी में दी थी मोटी रकम, साथ ही नाम कर दी थी ये कीमती चीजें

संजय एक अरबपति बिजनेसमैन थे और शादी के बाद उन्होंने करिश्मा को एलिमनी में मोटी रकम दी थी और बच्चों के लिए भी खर्चा दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करिश्मा कपूर को तलाक के बाद मिली थी इतनी एलिमनी रकम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की दिल का दौरा पड़ने से 53 साल की उम्र में मौत हो गई. करिश्मा-संजय की शादी साल 2003 में हुई थी और साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया था. संजय की आकस्मिक मौत से करिश्मा और उनके बच्चे भी दुखी हैं. कहा जा रहा है कि इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में वह पोलो खेल रहे थे और तभी वह अचानक गिर पड़े और फिर उनकी एकाएक मौत हो गई. संजय एक अरबपति बिजनेसमैन थे और शादी के बाद उन्होंने करिश्मा को एलिमनी में मोटी रकम दी थी और बच्चों के लिए भी खर्चा दिया था.

कितनी संपत्ति के मालिक थे संजय

फोर्ब्स की मानें तो, संजय 1.2 बिलियन (12,450 करोड़) के मालिक थे. करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड को फोर्ब्स और रियल टाइम बिलिनियर्स ने अरबपति घोषित किया था. इनकी मानें तो वह दुनिया के 2703वें सबसे अमीर शख्स थे. संजय ने रियल एस्टेट में निवेश कर रखा था. उनके पास भारत के साथ-साथ अमेरिका की भी नागरिकता थी. उनके पास बकिंघम यूनिवर्सिटी से मिली बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री थी. दूसरी तरफ करिश्मा कपूर की नेटवर्थ 80 से 90 करोड़ रुपये है, जो कि दिवंगत एक्स पति से बेहद कम है.

करिश्मा को मिली इतनी रकम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक के बाद संजय ने करिश्मा को शादी में मिली सभी जूलरी के साथ-साथ अपने पिता की प्रॉपर्टी में से भी हिस्सा दिया था. करिश्मा को एलिमनी के तौर पर 70 करोड़ रुपये की एलिमनी मिली थी. साथ ही संजय ने खार स्थित एक घर को भी उन्होंने करिश्मा को दिया था. तलाक की अदालती कार्रवाई में करिश्मा की जीत हुई और उन्हें बच्चों के साथ-साथ एलिमनी की रकम भी मिली थी. संजय ने अपने दोनों बच्चों के लिए 14 करोड़ रुपये के बांड खरीदे थे, जिससे उन्हें 10 लाख रुपये का ब्याज मिलता था. करिश्मा के बच्चे त्योहारों पर अपने पिता से मिलने जाया करते थे.

Featured Video Of The Day
Axis My India EXIT POLL: Animation से समझिए बिहार एग्जिट पोल में किसको कितनी सीटें? Bihar Exit Poll