गोविंदा कहां हैं? के सवाल पर सुनीता आहूजा का आया ऐसा रिएक्शन, तलाक की खबरों के बीच बेटे के साथ वायरल वीडियो देख लोग करने लगे ट्रोल

गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा हाल ही में तलाक की खबरों के बीच एक अवॉर्ड शो में बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ पहुंची थीं. जहां पैपराजी ने उनसे सुपरस्टार को लेकर सवाल पूछा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ स्पॉट हुईं गोविंदा की वाइफ सुनीता
नई दिल्ली:

सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें बीते दिनों काफी सुर्खियों में रहीं. वहीं यह सामने आया कि सुपरस्टार की वाइफ ने तलाक की अर्जी कोर्ट में दाखिल भी की थी. लेकिन अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक है. इसी बीच एक अवॉर्ड शो में सुनीता आहूजा बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ पहुंचीं तो पैपराजी ने उनसे गोविंदा कहां हैं? के बारे में सवाल करना शुरू कर दिया. इसके चलते सुनीता आहूजा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है. वहीं फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

वायरल वीडियो में अवॉर्ड शो के रेड कार्पेट पर ग्लिटरी पीच फ्लोरल कोऑर्ड सेट में नजर आईं. जबकि क्रीम कलर के सूट में डैशिंग लग रहे थे. वहीं जब वह रेड कार्पेट पर पोज देने लगे तो पैपराजी ने उनसे पूछा, गोविंदा सर कहां हैं. इस पर शॉकिंग रिएक्शन देते हुए कहा, क्या. इसके बाद वह हंसती हुई नजर आईं. वहीं एक फोटोग्राफर ने कहा कि वह इवेंट में आखिर में एंट्री करेंगे तो वह कहती हैं, "आखिरी लेकिन सबसे महत्वपूर्ण." 

Advertisement

आगे जैसे ही वे जाने वाले होते हैं तो अन्य फोटोग्राफर कहता है, हें हीरो नंबर 1 एक्टर की याद आती है. इस पर, सुनीता आहूजा कहती हैं, "हमलोग भी कर रहे हैं." इस वीडियो को देखने के बाद फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं कई लोग उन्हें उनके बिहेवियर के लिए ट्रोल कर रहे हैं. इसके चलते वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में तलाक की खबरों को समाप्त करते हुए सुनीता आहूजा ने गोविंदा से अलग रहने की वजह बताई थी. उन्होंने कहा, अलग अलग रहने का मतलब ये है कि जब उन्होंने राजनीति ज्वॉइन की थी. तब हमारी बेटी बड़ी हो रही थी और उस समय कई कार्यकर्ता घर पर आते थे. अब जब बेटी जवान हो गई है. हम घर में आराम से शॉर्ट्स पहन कर घूमते हैं, इसलिए हमने सामने ही एक ऑफिस ले लिया था. अगर इस दुनिया में कोई माई का लाल मुझे और गोविंदा को अलग कर सकता है तो सामने आकर दिखाए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Conflict पाकिस्तान को कितने पीछे ले गया जानें? | X- RAY Report With Manogya Loiwal