अथिया और केएल राहुल की हल्दी सेरेमनी में कुछ यूं सजा था सुनील शेट्टी का खंडाला वाला फार्महाउस, वायरल हुईं INSIDE PICS

Athiya and KL Rahul Haldi Ceremony Decor PICS: अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी पिछले दिनों सुनील शेट्टी के खंडाला फार्म हाउस में हुई थी, जिसकी अब नई नई फोटो सामने आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अथिया शेट्टी की हल्दी सेरेमनी में घर के डेकोर का फोटो आया सामने
नई दिल्ली:

एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने हाल ही में शादी की थी, जिसकी फोटो से पूरा इंटरनेट छा गया था. इसी बीच एक्ट्रेस अथिया ने अपनी हल्दी सेरेमनी की फोटो फैंस के साथ शेयर कर दी है, जिसमें वह अपनी फैमिली के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. हालांकि फैंस एक्ट्रेस की इन फोटो को देखकर उनके घर के डेकोर कैसा होगा अंदाजा लगाते दिख रहे हैं. लेकिन अब हल्दी सेरेमनी में उनका घर कैसा सजा था इसकी फोटो सामने आ गई है. 

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में सुनील शेट्टी के खंडाला वाले घर की झलक देखने को मिली है. इसमें हल्दी सेरेमनी के लिए घर को चमकीले पीले गेंदे के फूलों से सजाया हुआ है. सीढ़ियों लेकर छत का हर कोना गेंदे के फूलों से सजा हुआ है. वहीं घर के गार्डन की हरियाली हल्दी सेरेमनी को अलग ही लुक दे रहा है. 

हल्दी सेरेमनी के लुक की बात करें तो दुल्हन अथिया ने गोल्डन डीटेल्स वाला पीच-पिंक सूट पहना था. जबकि राहुल ने आइवरी कलर का चिकनकारी कुर्ता पहना था. दोनों इस सेरेमनी में बेहद खुश नजर आ रहे थे. वहीं सुनील शेट्टी ने भी अपनी बेटी की शादी की फोटो शेयर की थी, जिसमें वह अपनी बेटी, दामाद, वाइफ और समधियों के साथ शादी के बाद पोज देते हुए नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने अथिया और वाइफ के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसके साथ खास कैप्शन भी लिखा था.

बता दें, क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया ने बीते मंगलवार को एक्टर सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस पर शादी की थी, जिसके बाद वह पैपराजी को पोज देते हुए भी नजर आए थे. जबकि अन्ना यानी सुनील शेट्टी और उनके बेटे मीडियाकर्मियों को मिठाई बांटते दिखे थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का मुक्की मामले ने पकड़ा तूल, Rahul Gandhi को घेरने में जुटी BJP | Sawaal India Ka