मोहरा में सुनील शेट्टी की हीरोइन की बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस हुए कन्फ्यूज,बोले- यकीन नहीं होता...

बॉलीवुड में 90 के दशक में कई ऐसी एक्ट्रेसेस रहीं, जिन्होंने अपनी कुछ की फिल्मों से बड़ी कामयाबी हासिल की, लेकिन इन कुछ फिल्मों में बेहतरीन परफॉर्मेस के बाद भी बाद में उन्हें फिल्मों में कुछ खास सफलता नहीं मिली और बाद में वे एक्ट्रेसेस गुमनाम हो गई. 90 की एक चर्चित एक्ट्रेस हैं पूनम झावर.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोहरा में सुनील शेट्टी की हीरोइन की बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में 90 के दशक में कई ऐसी एक्ट्रेसेस रहीं, जिन्होंने अपनी कुछ की फिल्मों से बड़ी कामयाबी हासिल की, लेकिन इन कुछ फिल्मों में बेहतरीन परफॉर्मेस के बाद भी बाद में उन्हें फिल्मों में कुछ खास सफलता नहीं मिली और बाद में वे एक्ट्रेसेस गुमनाम हो गई. 90 की एक चर्चित एक्ट्रेस हैं पूनम झावर. पूनम झावर ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहरा के सुपरहिट गाने 'ना कजरे की धार, ना मोतियों का हार' में सुनील शेट्टी के साथ दिखी थीं. यह गाना उन दिनों लोगों की जुबान पर हुआ करता था. आज भी यह गाना फैंस की हिट लिस्ट में बना हुआ है. 

दरअसल फिल्म मोहरा में पूनम झावर सुनील शेट्टी की वाइफ के रोल में दिखी थीं. दोनों पर गाना फिल्माया गया था 'ना कजरे की धार, ना मोतियों का हार.'  गाने में पूनम झावर की खूबसूरती और इंडियन लुक के लोग कायल हो गए थे. साड़ी में वह बेहद खूबसूरत नजर आई थीं. फिल्म मोहरा के बाद भी वह कुछ और फिल्मों में दिखीं थीं, वह दीवाना हूं मैं तेरा, आंच, द ब्लैक एंड व्हाइट फैक्ट, ओ माय गॉड और आर राजकुमार जैसी फिल्मों में नजर आई थीं.आर राजकुमार साल 2013 में आई थी जो पूनम झावर की आखिरी फिल्म थी. 

कम ही लोगों को पता होगी कि पूनम ना कजरे के बाद कई और गाने में दिखी थीं. 'हाय शरमाऊं' नाम के इस सॉन्ग  में वह बिलकुल अलग अंदाज में दिखी थीं. हालांकि यह सॉन्ग पुराना है, लेकिन पूनम के फैंस उनका यह लुक जरूर देखना पसंद करेंगे. इस वीडियो में वह बेहद ग्लैमरस अवतार में दिखीं.  उनका यह लुक देख कोई यकीन नहीं कर सकता कि यह वही पूनम हैं. वह फिलहाल बड़े पर्दे से दूर हैं. वह पहले से काफी बदल गई हैं. उनका वेट थोड़ा बढ़ गया है. वहीं वह अब छोटे बालों में दिखती हैं. तब औऱ अब की पूनम में काफी चेंजेज आ चुके हैं. 

Featured Video Of The Day
Goa Night Club Fire: गोवा आग हादसे के गुनहगार शिकंजे में | News Headquarter | Luthra Brothers