अनुराग कश्यप की 22 साल की बेटी आलिया ने की सगाई, बॉलीवुड सेलेब्स हुए शामिल, सुहाना खान के देसी लुक पर टिकीं फैंस की निगाहें

बॉलीवुड के डायरेक्टर अनुराग कश्यप की 22 साल की बेटी आलिया कश्यप की सगाई पार्टी में सुहाना खान, पलक तिवारी और खुशी कपूर जैसे बॉलीवुड सितारे एंट्री करते हुए नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आलिया कश्यप की सगाई पार्टी में शामिल हुए बॉलीवुड सेलेब्स
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के डायरेक्टर अनुराग कश्यप की 22 साल की बेटी आलिया कश्यप की लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ सगाई की खबरें पिछले दिनों चर्चा में थी. वहीं हाल ही में डायरेक्टर ने एक सगाई पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड स्टारकिड्स के अलावा सेलेब्स ने शिरकत की है. इनमें  पलक तिवारी, कल्कि केकला और खुशी कपूर जैसे सितारे शामिल हुए. लेकिन फैंस की निगाहें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान पर टिक गई, जो नीली साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थीं. 

शुरुआत हुई पार्टी के होस्ट यानी डायरेक्टर अनुराग कश्यप और उनकी बेटी आलिया कश्यप और होने वाले दामाद शेन के साथ. तीनों ही इंडियन अवतार में पैपराजी को पोज देते हुए नजर आए. 

Advertisement

इसके बाद सुहाना खान पूरी तरह से देसी अंदाज में एक खूबसूरत नीली साड़ी में नजर आईं. इसके साथ बिंदी, मैचिंग ब्लू क्लच के साथ खुले बाल उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगाते दिखे. वहीं पार्टी में उनके द आर्चीज़ के सह-कलाकार अगस्त्य नंदा भी शामिल हुए, जो सफेद कुर्ते में बेहद खूबसूरत लग रहे थे.

Advertisement

आलिया के दोस्तों के अलावा गैंग्स ऑफ वासेपुर के निर्देशक अनुराग कश्यप के करीबी खास लोग भी शामिल हुए, जिसमें निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी और इम्तियाज अली भी नजर आए.

Advertisement

इसके अलावा अनुराग कश्यप की पूर्व पत्नी कल्कि केकला भी अपनी बेटी और पार्टनर के साथ पार्टी में अपनी इंडियन अवतार में एंट्री करती दिखीं. इसके अलावा अलाया एफ और करण मेहता, पवन गुलाटी ने भी पार्टी में शिरकत की. 

Advertisement

गौरतलब है कि आलिया अनुराग कश्यप और उनकी पूर्व पत्नी और फिल्म संपादक आरती बजाज की बेटी हैं, जिन्होंने अपने खास दिन की झलक इंस्टाग्राम फीड पर एक सेल्फी पोस्ट के जरिए फैंस को दिखाई थी. 

एयरपोर्ट पर फैन के घुटनों के बल झुकने पर शरमा गईं श्रद्धा कपूर

Featured Video Of The Day
रमजान में शमी ने क्या गुनाह किया?जिससे भड़क गए मौलाना