Stree 2 Worldwide Box Office: 50 करोड़ के बजट में 284 करोड़ कमा बैठी स्त्री 2, जानें पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे दिन का रियल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Stree 2 Worldwide Box Office In 4 Days: साल 2024 में कल्कि 2898एडी के बाद स्त्री 2 ऐसी फिल्म है, जिसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की चर्चा हर तरफ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stree 2 Worldwide 4 Days Box Office Collection: स्त्री 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन
नई दिल्ली:

Stree 2 Worldwide Box Office Collection In 4 Days: साल 2024 में कल्कि 2898एडी के बाद स्त्री 2 ऐसी फिल्म है, जिसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की चर्चा हर तरफ है. फर्क सिर्फ इतना है कि प्रभास की फिल्म का बजट 600 करोड़ का था और कमाई 1100 करोड़. जबकि स्त्री 2 केवल 50 करोड़ के बजट में बनी है और चार दिनों में 283 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम कर चुकी है, जो कि पांच गुना होता है. इसके चलते यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. 

मेकर्स द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, स्त्री 2 ने गुरूवार यानी पहले दिन पेड प्रीव्यूज मिलाकर, 64.8 करोड़ की कमाई हासिल की थी. इसके बाद दूसरे दिन यानी शुक्रवार को आंकड़ा 35.3 करोड़ तक पहुंचा. जबकि शनिवार को 45.7 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. वहीं चौथे दिन यानी रविवार को कमाई 58.2 करोड़ रही है. इसके बाद टोटल नेट कलेक्शन भारत में 204 करोड़ तक जा पहुंचा है. जबकि वर्ल्डवाइड 283 करोड़ तक पहुंचा है. 

जवान और पठान की बात करें तो फिल्म भारत में 200 करोड़ के क्लब में शामिल चार दिनों में हुई थी. हालांकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा ज्यादा था. गदर 2 की बात करें तो पहले दिन की कमाई के साथ स्त्री 2 ने सनी देओल की फिल्म को पछाड़ दिया है. 

स्त्री 2 की बात करें तो श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2 साल 2018 में आई फिल्म स्त्री का दूसरा भाग है, जिसमें पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. यह हॉरर कॉमेडी फिल्म अपने ट्रेलर से फैंस के बीच काफी चर्चा में रही थी. 

Featured Video Of The Day
Illegal Migrants: अपने घर, देश से उखड़े 12 Crore से ज़्यादा लोगों की समस्या कौन सुनेगा? | NDTV Duniya