श्रीदेवी की मम्मी की 10 खूबसूरत तस्वीरें, 7वीं देख कर कहेंगे -खूबसूरती और सादगी में मम्मी की परछाई

श्रीदेवी की मां की मौत बेटी की शादी के एक साल बाद ही हो गई थी, इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने सभी प्रोजेक्ट बंद कर दिये थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रीदेवी की मम्मी की 10 खूबसूरत तस्वीरें
नई दिल्ली:

Sridevi Mother Rajeswari Yanger : बॉलीवुड की 'चांदनी' श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में और फिल्मों में उनका चुलबुला अंदाज आज भी उनके फैंस को दिलों में बसा हुआ है. श्रीदेवी एक साउथ  फैमिली से थी और एक्ट्रेस की सक्सेस में उनकी मां राजेस्वरी यंगेर का अहम योगदान रहा था. राजेस्वरी साल 1997 में, तो श्रीदेवी 2018 में चल बसी थीं. श्रीदेवी की मां का देहांत ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन में हुई गलती से हुआ था. वहीं, श्रीदेवी दुबई में फैमिली शादी में गई थी और वहां होटल के बाथरूम में वह मृत पाई गई थीं.

बात करेंगे श्रीदेवी की मां की, जिन्होंने अपनी बेटी का करियर बनाने और उनकी शादीशुदा जिंदगी को सफल बनाने में खास भूमिका निभाई थी.



कौन थी श्रीदेवी की मां

राजेश्वरी यंगेर एक साधारण महिला थी, वह खुद एक्ट्रेस नहीं थी, लेकिन उन्होंने अपने बेटी श्रीदेवी को स्टार बना दिया. उन्होंने बचपन में ही श्रीदेवी को एक्टिंग के गुण सिखाने शुरू कर दिये थे.

इसी के चलते श्रीदेवी महज 4 साल की उम्र में तमिल फिल्म कंदन करुनाई में बतौर चाइल्ड स्टार नजर आई थी. धीरे-धीरे राजेश्वरी ने बेटी को पढ़ाया और साथ ही एक्टिंग की दुनिया में भी एक्टिव रखा था.

इतना ही नहीं राजेश्वरी ने खुद ही अपनी बेटी के लिए लड़का ढूंढना शुरू कर दिया था. वह श्रीदेवी की शादी साउथ सुपरस्टार कमल हासन से करवाना चाहती थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

इसके बाद श्रीदेवी का रिश्ता एक्टर मुरली मोहन के घर गया था. मुरली पहले से ही शादीशुदा थे, इसलिए यहां भी बात नहीं बनी.

Advertisement


शादी के बाद मां के देहांत

राजेश्वरी के निधन से एक साल पहले श्रीदेवी की शादी (1996) फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर से हुई और शादी के एक साल बाद ही एक्ट्रेस की चल बसी.

साल 1997 में श्रीदेवी की मां का देहांत हुआ था, तो उस वक्त एक्ट्रेस ने अपने सभी प्रोजेक्ट रोक दिए थे, लेकिन तब तक श्रीदेवी एक स्टार एक्ट्रेस बन चुकी थीं. अब श्रीदेवी की दो बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर फिल्मों में उतर चुकी हैं.

Advertisement

वहीं, अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर एक्ट्रेस श्रीदेवी के सौतेले बच्चे हैं. अनिल कपूर उनके देवर थे. श्रीदेवी आखिरी बार फिल्म मॉम (2017) में नजर आई थी, जिस आलोचको ने खूब सराहा था.




 

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Rohit Sharma, WPL और World Cup Final पर Jay Shah ने क्या बताया?