Squid Game Season 3 देखने का बस करना होगा इतने महीनों का इंतजार, स्क्विड गेम 2 के 36 दिनों बाद नेटफ्लिक्स ने किया रिलीज डेट का ऐलान

नेटफ्लिक्स की सीरीज स्क्विड गेम 3 की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है, जिसके बाद फैंस ने अपनी एक्साइटमेंट फैंस ने शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Squid Game 3 Release Date: स्क्विड गेम 3 की रिलीज डेट आई सामने
नई दिल्ली:

स्क्विड गेम नेटफ्लिक्स की जानी मानी सीरीज है, जिसके दूसरे सीजन का प्रीमियर 36 दिन पहले 26 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसे ऑडियंस द्वारा मिक्स रिव्यू मिला था. वहीं इसी के साथ गलती से सीजन 3 की रिलीज डेट का ऐलान भी हो गया था. लेकिन अब मेकर्स ने नेटफ्लिक्स इंडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर स्क्विड गेम सीजन 3 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जो वायरल हो रहा है. शेयर किए गए पोस्टर में गुलाबी रंग के कपड़े पहने एक नकाबपोश गार्ड को ट्रेडमार्क ग्रीन जंप सूट पहने एक मृत खिलाड़ी को धनुष से सजे ताबूत में घसीटते हुए दिखाया गया है, जो शो के सीजन 2 में विवरण को दिखाया गया. 

एक  इसे जारी करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "अंतिम राउंड के लिए (सर्कल इमोजी) दबाएँ। 27 जून को स्क्विड गेम सीज़न 3 देखें। #NextOnNetflix।" इसके अलावा अन्य पोस्ट में स्क्विड गेम 3 के कुछ सीन्स की झलक देखने को मिली है. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, स्क्विड गेम के फाइनल सीजन के लिए आपको कोई भी चीज तैयार नहीं कर सकती! 27 जून को स्क्विड गेम सीजन 3 देखें. इस ऐलान के बाद फैंस ने अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया है. 

Advertisement

गौरतलब है कि स्क्विड गेम ली जंग-जे के सेओंग गी-हुन उर्फ ​​खिलाड़ी 456 की कहानी को दिखाती है, जो कर्ज चुकाने के लिए अनजाने में सीजन 1 में गेम में प्रवेश करता है. पिछले साल रिलीज हुए सीजन 2 में, ली सिस्टम को खत्म करने के लिए अपनी इच्छा से गेम में एंट्री करता है, लेकिन फ्रंटमैन, जिसका किरदार ली ब्युंग-हुन ने निभाया है, उसके लिए मुश्किलें खड़ी कर देता है. इसके साथ ही दूसरा सीजन का अंत इस तरह होता है, जो तीसरे सीजन के लिए चीजों को सेट करता है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Vs Zelenskyy: किसने कहा, Europe को Russia के हमले के लिए तैयार रहना चाहिए? | NDTV Xplainer