साउथ की वो पॉपुलर एक्ट्रेसेस जो अभी तक नहीं बंधी विवाह के बंधन में, कई बार उड़ी शादी की अफवाहें

South Unmarried Actresses: साउथ की कई हीरोइनें इन बॉलीवुड में भी काम कर रही हैं. लेकिन आप जानते हैं कि इन हीरोइनों की शादी को लेकर अकसर खबरें आती रही हैं. लेकिन क्या है सच, यह हम आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
South Unmarried Actresses: साउथ की एक्ट्रेसेस अकसर जिनकी शादी अफवाहें बटोरती हैं सुर्खियां
नई दिल्ली:

इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री का हर तरफ बोलबाला है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री की हीरोइनों के चर्चे भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की लोकप्रियता से किसी मामले में कम नहीं. दक्षिण भारतीय अभिनेत्रियां हिंदी दर्शकों के बीच भी बेहद लोकप्रिय हैं. आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्यों आज हम साउथ फिल्म इंडस्ट्री की हीरोइनों के बारे में चर्चा कर रहे हैं. दरअसल, इन दिनों साउथ की कई एक्ट्रेसेस की शादी की चर्चाएं जोरों पर हैं. कुछ वक्त पहले ही हंसिका मोटवानी की शादी की बात सामने आई, तो अब तमन्ना भाटिया की शादी की खबरें सुर्खियों में हैं. आज हम उन साउथ एक्ट्रेसेस की बात कर रहे हैं जो करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. इनमें से ज्यादातर हीरोइनों अब तक अनमैरिड हैं. इनमें से कई एक्ट्रेसेस की न जानें कितनी बार शादी की अफवाह चुकी हैं.

अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty)

बाहुबली की लीड एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी 41 साल की हो चुकी हैं. मीडिया में अनुष्का और प्रभास के अफेयर से लेकर शादी तक की खबरें सामने आती रहीं. हालांकि, दोनों ने इन रिपोर्ट्स का हमेशा ही खंडन दिया. 

तमन्ना भाटिया (Tamannaah)

हाल ही में तमन्ना भाटिया को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म रहा कि वह किसी बिजनेसमैन के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. हालांकि, खुद एक्ट्रेस ने इन सुर्खियों का खंडन किया. 

Advertisement

नित्या मेनन (Nithya Menen)

मलयालम फिल्म स्टार नित्या मेनन की शादी को लेकर भी कई बार खबरें सामने आ चुकी हैं. नित्या की शादी को लेकर खूब कयास भी लगाए गए, लेकिन अब तक वह शादी के बंधन में नहीं बंधी हैं. 

Advertisement

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह आजकल बॉलीवुड में धाक जमाए हुए हैं. उन्होंने पिछले साल ही फिल्ममेकर जैकी भगनानी को डेट करने का खुलासा किया, यह खबर बेहद चौकाने वाली थी. ये दोनों एक सीरियस रिलेशनशिप में तो है, लेकिन उन्होंने शादी को लेकर अब तक कुछ प्लान नहीं किया है. 

Advertisement

पूजा हेगड़े (Pooja Hegde)

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की शादी की खबरों ने भी खूब चर्चाएं बटोरी थीं. हालांकि, फिलहाल वह शादी करने के मूड में बिल्कुल भी नहीं हैं.

Advertisement

साईं पल्लवी (Sai Pallavi)

तमिल फिल्मों की सुपरस्टार साईं पल्लवी की बीते कुछ महीनों पहले शादी को लेकर रिपोर्ट्स सामने आई थीं. जिनमें ये कहा जा रहा था कि वह किसी बिजनेसमैन के साथ अरेंज मैरिज कर सकती हैं. बाद में उनके परिवार में इन रिपोर्ट्स का खंडन कर दिया था. 

कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh)

एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की शादी की अफवाहों के बारे में भी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं,. लेकिन सब अफवाहें ही निकलीं. 

श्रुति हासन (Shruti Haasan)

कमल हासन की बेटी श्रुति हासन के बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका हैं. शादी को लेकर उन्होंने अब तक कुछ कहा नहीं है.

तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) 

एक्ट्रेस तृषा कृष्णन 39 साल की हो चुकी हैं. कई बार उनकी शादी को लेकर चर्चाओं के बाजार गर्म होते रहे.

इलियाना डी क्रूज (Ileana D'Cruz)

अदाकारा इलियाना डी क्रूज का नाम इन दिनों कैटरीना कैफ के भाई के साथ जुड़ रहा है, लेकिन उन्होंने शादी को लेकर कोई प्लानिंग अभी नहीं की है.

Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING