सूर्यवंशम के हीरा का प्यार गौरी का बदल गया है लुक, 24 साल बाद रचना बनर्जी को देख फैंस कहेंगे- क्या ये वही हैं...

फिल्म सूर्यवंशम में मासूम सी और बेहद खूबसूरत दिखने वाली रचना ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. क्या आप जानते हैं कि अमिताभ की ये हीरोइन आजकल कहा हैं और कैसी दिखती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
सूर्यवंशम के हीरा का प्यार गौरी का बदल गया है लुक
नई दिल्ली:

साल 1999 में आई फिल्म सूर्यवंशम तो आपको याद ही होगी. ये टीवी पर सबसे अधिक बार दिखाई जाने वाली फिल्म है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अपने बचपन की दोस्त गौरी से बेइंतहा प्यार करते हैं और उसे पढ़ाने और आगे बढ़ाने में भी मदद करते हैं. लेकिन गौरी अनपढ़ हीरा से शादी करने से इनकार कर देती है. इस फिल्म में गौरी का किरदार निभाया था रचना बनर्जी ने. रचना बनर्जी बनर्जी, बंगाली फिल्मों का बड़ा नाम है.

फिल्म सूर्यवंशम में मासूम सी और बेहद खूबसूरत दिखने वाली रचना ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. क्या आप जानते हैं कि अमिताभ की ये हीरोइन आजकल कहा हैं और कैसी दिखती हैं.

Advertisement

रचना ने बांग्ला के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. बंगाल के मशहूर एक्टर प्रसन्नजीत चटर्जी के साथ उन्होंने 35 फिल्में की हैं.

Advertisement
Advertisement

रचना जी बंगला पर आने वाले शो दीदी नंबर वन को लंबे समय तक होस्ट करती रहीं. भले ही वो बॉलीवुड से दूर हो लेकिन बांग्ला सिनेमा में अब भी एक्टिव हैं और बेहद मशहूर हैं. रचना ने प्रबल बसु से शादी की और उनका एक बेटा भी है. 

Advertisement

OMG 2 Movie Review: हंसते हंसाते काम की बात कह जाती है OMG 2

Featured Video Of The Day
Parvesh Verma On Water Bill: जल मंत्री ने कहा कि हवा की वजह से भी पानी का बिल बढ़ता है | City Centre