'खून भरी मांग' की नंदिनी उर्फ सोनू वालिया का बदल गया है पूरा लुक, ताजा तस्वीर देख खुली रह गए फैन्स की आंखें, बोले- ये क्या... 

सोनू वालिया एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही वे मिस इंडिया पेजेंट और मॉडल की विजेता रह चुकी हैं. उनके बचपन का नाम संजीत कौर वालिया था. वहीं ग्लैमरस की दुनिया में कदम रखते ही उन्होंने अपना नाम सोनू वालिया कर लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोनू वालिया का आज बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

सोनू वालिया एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही वे मिस इंडिया पेजेंट और मॉडल की विजेता रह चुकी हैं. उनके बचपन का नाम संजीत कौर वालिया था. वहीं ग्लैमरस की दुनिया में कदम रखते ही उन्होंने अपना नाम सोनू वालिया कर लिया था. सोनू ने एक नहीं बल्कि कई फिल्मों में अपने टैलेंट से अपनी एक खास पहचान बनाई है. उन्होंने 'खून भरी मांग', 'यश', 'नंबरी आदमी', 'हातिम', 'तहलका', 'तेजा', 'फैजी', 'जीवन दाता', 'अपना देश पराए लोग', 'खेल', 'कसम' जैसी कई बड़ी फिल्मों में वे अहम किरदार में देखी गईं. उनकी फिल्म खून भरी मांग से उन्हें जमकर पॉपुलेरिटी मिली थी. 

वहीं बता दें कि अब सोनू वालिया का लुक एक दम बदल गया है. सोनू वालिया की कुछ नई पुरानी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हाल ही में सोनू वालिया द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में वे खुले बालों में नजर आ रही हैं. वे वहीं दूसरी पुरानी तस्वीर में वे अपने दोस्तों साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं. 

सोनू वालिया की इन तस्वीरों और वीडियो को देख उनके चाहने वाले भी काफी हैरान रह गए हैं. एक फैन ने कहा मैडम ये क्या आप तो काफी बदल गई हैं. तो वहीं दूसरे फैन ने कहा आपकी फिल्में और आपका स्टाइल आज भी पॉपुलर है. तो वहीं एक यूजर ने कहा समय के साथ कितना बदलाव आ जाता है. 

VIDEO: आमिर खान अपनी फिल्‍म 'लाल सिंह चड्ढा' की स्‍कीनिंग में पहुंचे, कैजुअल लुक में आए नजर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 202: क्या आप चंद्रग्रहण देख सकते हैं? Experts से जानिए | Blood Moon | Lunar Eclipse